Villagers Demand Investigation into Irregularities in Water Supply Project under Jal Jeevan Mission जल जीवन मिशन के कार्यों में धांधली का आरोप लगाया, Uttarkashi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsVillagers Demand Investigation into Irregularities in Water Supply Project under Jal Jeevan Mission

जल जीवन मिशन के कार्यों में धांधली का आरोप लगाया

विकासखण्ड मोरी के थली भूटोत्रा के ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन के तहत चल रहे पेयजल योजना में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई न होने पर धरना...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीSun, 27 April 2025 04:14 PM
share Share
Follow Us on
जल जीवन मिशन के कार्यों में धांधली का आरोप लगाया

विकासखण्ड मोरी के थली भूटोत्रा के ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांव में चल रहे पेयजल योजना के कार्यों में गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। मोरी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत थली के ओगमेर और बुपैड तोक के ग्रामीणों ने जल संस्थान पुरोला के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइपलाइन बिछाने के कार्य में धांधली का आरोप लगाया था। जिस पर कि अभी तक संज्ञान नहीं लिए जाने व ठेकेदार पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं किये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उच्चस्तरीय जांच नहीं की जाती है तो वे कार्यालय में धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल करने पर मजबूर होंगे।

ग्रामीणों अबल सिंह, हरेंद्र सिंह,रमेश चौहान, भादर सिंह, सत्य देव व नौनिहाल सिंह आदि ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जल जीवन मिशन में लाखों रुपये की स्वीकृत धनराशि का दुरुपयोग किया गया है।

इनका कहना है..

जल संस्थान के सहायक अभियंता रजत डोभाल का कहना है कि ग्राम पंचायत थली भूटोत्रा में पेयजल आपूर्ति पुरानी लाइन से ही सुचारू चल रही है, जबकि जलजीवन मिशन के अंतर्गत सेकंड फेज में स्रोत से गांव तक को फारेस्ट क्लेरेंस पर है। जैसे ही फारेस्ट क्लेरेंस होता है प्रथम व द्वितीय फेज के सभी छूटे हुए कार्य पूर्ण किये जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।