गायत्री शक्तिपीठ परिसर से तीन पंखे की चोरी
हवेली खड़गपुर में गायत्री शक्तिपीठ परिसर से अज्ञात चोरों ने तीन पंखे चुरा लिए। पुजारी कुंदन कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने चोरों की पहचान कर कार्रवाई की मांग की है। गायत्री शक्तिपीठ...

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। नगर के गायत्री शक्तिपीठ परिसर में अज्ञात चोरों ने तीन पंखे की चोरी कर ली। चोरी मामले को लेकर गायत्री शक्तिपीठ के पुजारी कुंदन कुमार ने हवेली खड़गपुर थाना को दिए आवेदन में बताया कि मैं गायत्री शक्तिपीठ का पुजारी हूं। दिन के दो बजे मै बाहर गया था। एक घंटे के बाद वापस आने पर देखा कि गायत्री मंदिर परिसर में तीन पंखा गायब था। पीड़ित पुजारी ने हवेली खड़गपुर थानाध्यक्ष से मामले की छानबीन कर चोरी की घटना में शामिल चोरों की शिनाख्त कर कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब है कि गायत्री शांतिपीठ हवेली खड़गपुर थाना परिसर से बिल्कुल सटा हुआ है और दोनों के बीच केवल एक दीवार का फर्क है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।