Massive Alcohol Seizure in Shivhar Police Recover Over 152 Liters in Raid 152 लीटर शराब बरामद, कार जब्त, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsMassive Alcohol Seizure in Shivhar Police Recover Over 152 Liters in Raid

152 लीटर शराब बरामद, कार जब्त

शिवहर सदर थाने की पुलिस ने परदेसिया गांव के पास एक कार से 152 लीटर से अधिक शराब बरामद की है। यह शराब मोतिहारी से अवैध रूप से लाई जा रही थी। दूसरी ओर, सीतामढ़ी में एक सवारी ट्रेन से लावारिस बैग में 120...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 28 April 2025 02:13 AM
share Share
Follow Us on
152 लीटर शराब बरामद, कार जब्त

शिवहर। शिवहर सदर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर परदेसिया गांव के पाससे एक कार पर लदी भारी मात्रा में शराब बरामद की है। इस मामले में कार को जप्त कर लिया गया है। एसडीपीओ सुशील कुमार ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर परदेसिया गांव के पास पुलिस द्वारा सघन तलाशी अभियान चलाया गया इस दौरान एक कार पर 507 बोतल में रखा 152 लीटर से अधिक शराब बरामद किया गया। अवैध ढंग से बक्रिी के लिए शराब मोतिहारी की ओर से लाया जा रहा था। इसी क्रम में उसे जप्त कर लिया गया। पुलिस की चल रही धड़-पकड़ के कारण धंधेबाजों में हड़कप मचा है।

सवारी ट्रेन में लावारिस हालत में िमली शराब

सीतामढ़ी। रक्सौल-दरभंगा सवारी गाड़ी संख्या-63374 से मार्गरक्षी दल के द्वारा लावारिस स्थिति में एक बैग और एक झोला जब्त किया गया। जिसमें कुल 120 पीस देसी नेपाली शराब पाया गया। जीआरपी ने कुल 36 लीटर बरामद करते हुए अग्रिम कार्रवाई कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।