Violence and Disputes Erupt in Kannauj Multiple Cases of Assault and Missing Persons रंजिश को लेकर युवक से मारपीट का मुकदमा दर्ज, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsViolence and Disputes Erupt in Kannauj Multiple Cases of Assault and Missing Persons

रंजिश को लेकर युवक से मारपीट का मुकदमा दर्ज

Kannauj News - कन्नौज के गांव फरिकापुर में रंजिश के चलते युवक को दबंगों ने पीटा, पुलिस ने मामला दर्ज किया। जलालपुर में लोडर की टक्कर से विवाद हुआ, चार लोग घायल। एक छात्रा संदिग्ध हालात में लापता, जबकि 12 वर्षीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSun, 27 April 2025 04:13 PM
share Share
Follow Us on
रंजिश को लेकर युवक से मारपीट का मुकदमा दर्ज

कन्नौज l सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव फरिकापुर में रंजिश को लेकर हुये विवाद में दबंगों ने युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गांव फरिकापुर निवासी लालमोहम्मद पुत्र जमाल खां ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुये बताया कि विगत 26 अप्रेल की शाम वह अपने घर जा रहा था। तभी रास्ते में गांव के ही अख्तर,मुकीम पुत्र शफी, मोहम्मद हुसैन पुत्र अख्तर ने उसे घेर लिया और रंजिश को लेकर गालीगलौज करने लगे। विरोध करने पर इन लोगों ने लालमोहम्मद को लाठी डन्डो से मारपीट कर घायल कर दिया। चीखपुकार सुन स्थानीय लोग वहा पहुंच गये। लोगों को आता देख हमलावर जान से मरने की धमकी देते हुये वहां से भाग निकले। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

----------------------------------------------------

मकान से लोडर टकराने पर दो पक्षों में लाठी डन्डे चले

कन्नौज l सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव जलालपुर अमरा में वीती रात मकान के छज्जे में लोडर की टक्कर लगने से हुये विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डन्डे चलेl जिसमें दो युवतियों समेत चार लोग घायल हो गये। पीड़ितों ने एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

गांव जलालपुर अमरा निवासी सरोज व रामवीर पुत्र सीताराम गुरूवार की देर रात लोडर पर भूसा लाद कर अपने घर जा रहे थे। तभी गांव के ही अनिल के मकान के पास पहुंचते ही लोडर अनियंत्रित हो कर एक मकान के छज्जे से टकरा गया। इसी बात को लेकर सन्तराम की पुत्री करिश्मा से इन लोगों की कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग लाठी डन्डा लेकर मौके पर पहुंच गयेl मामला बढ़ने पर उनके बीच जमकर संर्घष हुआ। मारपीट में एक ओर से करिश्मा व सुशील पुत्र ओमप्रकाश और दूसरी ओर से शिवानी पुत्री सीताराम व छोटेलाल पुत्र धनीराम घायल हो गये। पीड़ितों ने एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने एक ओर से सरोज,रामवीर पुत्र सीताराम, अखिलेश व छोटेलाल पुत्रगण धनीराम के खिलाफ जबकि दूसरी ओर से भन्तू,रामदीन,सरनाम सिंह पुत्रगण रामनरायण व सुशील पुत्र ओमप्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

----------------------------------------------------

स्कूल गई नाबालिग छात्रा सदिग्ध हालातों में लापता

- परिजनों ने जताई अप्रिय घटना की आशंका

कन्नौज l घर से स्कूल गई छात्रा सदिग्ध हालातों में लापता हो गई। परिजनों ने पुत्री के साथ अप्रिय घटना होने की आशंका जताते हुये अज्ञात युवक के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुये बताया कि विगत 25 अप्रेल की सुबह उसकी 15 वर्षीय बहन घर से स्क्ूल पढ़ने गई थी। जहां से वह संदिग्ध हालातों में लापता हो गई। देरशाम तक जब वह नहीं लौटी तब परिवार को चिन्ता हुई परिजनों ने उसकी तलाश में इलाके का चप्पा-चप्पा छान मारा। बावजूद उसका कोई पता नहीं चला। अन्त में पीड़ित ने अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।

----------------------------------------------------

किशोरी को ले जाने में मुकदमा दर्ज

कन्नौज l सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मामा के घर आई 12 वर्षीय किशोरी को बहलाफुसला कर ले जाने के मामले में पीड़ित पिता ने आरोपित प्रेमी के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने प्रेमी युगल की तलाश शुरू कर दी है।

पीड़ित पिता ने मुकदमा दर्ज कराते हुये बताया कि उसकी 12 वर्षीय पुत्री क्षेत्र के गांव निवासी अपने मामा के घर गई थी। जहां से इश्वापुर निवासी टिंकू उसे बहलाफुसला कर भगा ले गया। देरशाम तक जब वह घर नहीं लौटी तब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी l लेकिन उसका कोई पता नहीं चला बाद में मालूम हुआ कि टिंकू उसे भगा ले गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है l

हाईस्कूल में आदित्य ने दिखाई प्रतिभा

फोटो 16 आदित्य

गुरसहायगंज। आकाश एजुकेशन सेंटर गुरसहायगंज के हाई स्कूल के छात्र आदित्य ने गणित में कीर्तिमान बनाया है। आदित्य ने हाई स्कूल की परीक्षा में कल मार्क्स में 88.3 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। खास बात तो यह है कि गणित विषय में 100 में 100 नंबर हासिल किए हैं। आदित्य की इस सफलता पर उनके परिवार के साथ ही विद्यालय परिवार भी अपने को गौरान्वित महसूस कर रहा है। आकाश एजुकेशन सेंटर के एमडी आकाश कटियार ने बताया कि आदित्य ने गणित में 100 प्रतिशत नंबर पाकर इतिहास रचा है। बताया गया है कि गणित आदित्य का सबसे ज्यादा प्रिय विषय है। उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए लोग उनके परिवार व आदित्य को बधाई देने के लिए पहुंच रहे हैं।

तमंचे के साथ युवक को दबोचा

गुरसहायगंज। कोतवाली गुरसहायगंज पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार युवक को नाजायज तमंचे समय गिरफ्तार किया है।

उप निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि गश्त के दौरान काली पल्सर सवार युवक दिखाई दिया। बाइक पर नंबर प्लेट न होने पर उसे रोकने का प्रयास किया गया, तो वह बाइक वापस मुड़ा कर भागने लगा। घेरा बंदी करके उसे हिरासत में लिया गया। तलाशी में उसके पास 315 वोर तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम रोहित उर्फ सनी निवासी ओम पुरी, जनपद हरदोई बताया। बाइक के कागजात भी उसके पास नहीं मिले। इस कारण बाइक को सीज कर दिया गया। बताया कि मामले में आर्म्स से एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

0000

किशोरी को ले जाने में रिपोर्ट

गुरसहायगंज। नगर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने अपनी पुत्री को पड़ोसी युवक द्वारा बहला फुसलाकर कर ले जाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री को रामकृष्ण नगर का एक युवक बहला फुसलाकर ले गया है। जो अक्सर उससे बात करता रहता था। और तमंचा दिखा कर उसके पुत्र को भी भय ग्रस्त करता था। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

साइबर ठगी के साढ़े तीन लाख रुपए दिलाए वापस

गुरसहायगंज, संवाददाता।

साइबर सेल टीम और कोतवाली पुलिस के अथक प्रयासों से नौ लोगों का विभिन्न माध्यमों से साइबर ठगों द्वारा की गई ठगी की तकरीबन 3:50 लाख रुपए की रकम पुलिस ने वापस कराई है। पुलिस की इस सफलता के लोगों द्वारा काफी प्रशंसा की जा रही है।

साइबर सेल व कोतवाली गुरसहायगंज पुलिस टीम ने साइबर ठगी के शिकार पीड़ितों को धनराशि वापस कराने में सफलता हासिल की है। प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार दुबे ने बताया कि मोहम्मद आरिफ हुसैन निवासी रसूलपुर को 90 हजार रुपये, रिटायर्ड सूबेदार बलवीर सिंह निवासी राम कृष्णनगर (गुरसहायगंज) को 80665 रुपये, रेखा देवी निवासी गुरसहायगंज को 50 हजार रुपये, फौजी पवन कुमार निवासी फतेहपुर जसोदा को 40691 रुपये, आरती कुशवाहा निवासी फतेहपुर थाना को 25 हजार रुपये, मोहम्मद आफताब आलम निवासी मोहल्ला गाँधीनगर कस्बा गुरसहायगंज को 25 हजार रुपये, अभिषेक गुप्ता निवासी शास्त्रीनगर ( गुरसहायगंज) को 19 हजार 930 रुपये, सुमित निवासी मलिकपुर को 10 हजार रुपये तथा संजीव कुमार निवासी नौरंगपुर को 10 हजार रुपये की धनराशि वापस कराई गई है।

उन्होंने बताया कि साइबर अपराधियों ने कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न गांव व मोहल्लो में विभिन तरीकों से लोगों को साइबर ठगी का शिकार बना कर पीड़ितों के बैंक खातों को खाली किया गया। पीड़ितों ने साइबर पुलिस के साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 व वेबसाइट तथा साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। साइबर सेल व कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए साइबर अपराधियों द्वारा प्रयोग किये जा रहे खातों को फ्रीज करा कर धनराशि को होल्ड करा कर खातों को ट्रेस करते हुए बैंक के साथ समन्वय बना कर नियमा नुसार पीड़ितों को धनराशि वापस कराई गई।

सड़कों से लेकर फुटपाथ तक अतिक्रमण बना मुसीबत

फ़ोटो 17 गुरसहायगंज के तिर्वा रोड पर लगा अतिक्रमण

गुरसहायगंज, संवाददाता।

नगर पालिका प्रशासन की उदासीनता के चलते अतिक्रमणकारी फुटपाथ के अलावा सड़कों तक कब्जा जमाए हैं। जिससे मुख्य मार्ग संकुचित होने के कारण अक्सर जाम की समस्या खड़ी हो रही है।

नगर के जीटी रोड तिराहा के अलावा तिर्वा रोड पर जगह-जगह अतिक्रमणकारी हावी हैं। सड़क के फुटपाथ को कब्जाने के साथ ही डामर मार्ग तक ठेले व खोमचे लगाने से अतिक्रमण के कारण यातायात अवरुद्ध हो रहा है। जिससे नगर में पल-पल जाम की समस्या खड़ी हो जाती है। इस समस्या को नागरिकों ने कई बार उठाया। लेकिन हर बार आश्वासन देकर टरका दिया गया। हालांकि शासन के आदेश पर नगर में कई बार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अतिक्रमण हटाने के कुछ दिनों बाद फिर से अतिक्रमणकारी हावी हो जाते हैं। और जिम्मेदार मूक  दर्शक बने हुए हैं। अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई न होने के कारण यह समस्या हल होने का नाम नहीं ले रही है। नागरिकों ने प्रशासन से नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला कर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में नगर पालिका ईओ अनिल कुमार का कहना है कि जल्दी यातायात में अवरोध बनने वाले अतिक्रमण कारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।