Police Brutality Viral Video Shows Officer Assaulting Shop Employee in Gorakhpur नौकायन पर देर तक खोले रखा दुकान तो सिपाहियों ने कर दी पिटाई, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsPolice Brutality Viral Video Shows Officer Assaulting Shop Employee in Gorakhpur

नौकायन पर देर तक खोले रखा दुकान तो सिपाहियों ने कर दी पिटाई

Gorakhpur News - गोरखपुर में रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के नौकायन के पास एक दुकान के कर्मचारी को सिपाहियों द्वारा पीटने का वीडियो वायरल हो गया है। कर्मचारी ने थाने पर शिकायत की है, लेकिन पुलिस अधिकारियों का कहना है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 27 April 2025 04:34 PM
share Share
Follow Us on
नौकायन पर देर तक खोले रखा दुकान तो सिपाहियों ने कर दी पिटाई

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के नौकायन के पास सिपाहियों द्वारा एक दुकान के कर्मचारी को पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। अधिक देर तक दुकान खुलने के कारण सिपाही बंद कराने पहुंचे थे और कर्मचारी की पिटाई शुरू कर दी। पहले थप्पड़ से मारा और दोबारा जूतों से पिटाई की। पीड़ित की ओर से थाने पर शिकायत की गई है। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी तक उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, ‘हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। नौकायन स्थित चाय की दुकान हाट स्पेशल पर बुद्ध विहार पार्ट सी निवासी विवेक पटवा काम करता है। थाने पर की गई शिकायत में उसने बताया कि 24 अप्रैल की रात लगभग 12 बजे दुकान पर बर्तन धुल रहा था। उसी समय नौकायन चौकी के तीन सिपाही वहां आए और इतनी देर तक दुकान खुली होने पर पूछताछ करने लगे। इसके जवाब में विवेक पटवा ने कहा कि वह बर्तन साफ कर रहा है, इसके बाद दुकान का सामान समेट लेगा।

आरोप है कि कर्मचारी का जवाब सुनते ही सिपाही ने उसे दुकान से बहर खींच लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। सिपाही ने एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिए। बकौल कर्मचारी वह हाथ-पैर जोड़कर माफी मांगने लगा। सिपाहियों ने उसे छोड़ तो दिया लेकिन कुछ ही देर बाद फिर घूमकर आए और इस बार जूते से पिटाई की। विवेक ने यह बात दुकान के मालिक को बताई। दुकान मालिक ने कहा कि वह अधिकारियों से शिकायत करेंगे। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि सभी को समय से दुकान बंद करना है। यदि किसी सिपाही ने किसी को मारा है तो यह गलत है। शिकायत मिली तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।