प्रकृति के सौंदर्य को चित्रकला से प्रस्तुत किया
कला केंद्र में चार दिवसीय परिधि सृजन मेला का शुभारंभ शास्त्रीय गायन, सुगम संगीत, लोकगीत

भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कला केंद्र में रविवार से परिधि सृजन मेला का शुभारंभ हुआ। इस वर्ष मेले की थीम जलवायु और सामाजिक न्याय रखी गई है। कार्यक्रम का उद्घाटन मेयर डॉ. वसुंधरा लाल ने किया। कलाकेंद्र के राजीव कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। मेले में वरिष्ठ कलाकारों ने मधुबनी पेंटिंग, मंजूषा चित्रकला, मूर्तिशिल्प, जूट शिल्प और फोटोग्राफ्स की खूबसूरत प्रदर्शनी लगाई। मेले में पहले दिन बालक, किशोर और युवा प्रतिभागियों ने प्रकृति, पर्यावरण संकट और सह-अस्तित्व जैसे विषयों पर अपनी चित्रकला के माध्यम से जीवंत किया। वहीं नदियों, जंगलों, जीव-जंतुओं और जीवन के सह-अस्तित्व पर कविताओं का पाठ कर कलाकारों ने सबका मन मोह लिया। परिधि के निदेशक उदय ने बताया कि 28 अप्रैल को शास्त्रीय गायन, सुगम संगीत, लोकगीत, मिट्टी के खिलौना निर्माण तथा वेशभूषा सज्जा जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। मीडिया प्रभारी ललन ने बताया कि कला दीर्घा 28, 29 और 30 अप्रैल को प्रतिदिन शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी। कार्यक्रम में कुमार चैतन्य प्रकाश, प्रकाश चंद्र गुप्ता, गुरुदेव पोद्दार, अनीता शर्मा, सुषमा, रजनी, डॉ. बिहारी लाल, दीपक शर्मा, मुन्ना सरदार समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।