Construction of Chitra Basukinath Railway Line to Begin Soon Promises MP Nishikant Dubey जल्द शुरू होगा चितरा बासुकीनाथ रेलवे लाइन का निर्माण, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsConstruction of Chitra Basukinath Railway Line to Begin Soon Promises MP Nishikant Dubey

जल्द शुरू होगा चितरा बासुकीनाथ रेलवे लाइन का निर्माण

रविवार शाम को गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने सारठ में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चितरा बासुकीनाथ रेल लाइन का निर्माण जल्द शुरू होगा। राज्य सरकार की अंशदान न देने के कारण यह योजना लंबित थी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 28 April 2025 02:45 AM
share Share
Follow Us on
जल्द शुरू होगा चितरा बासुकीनाथ रेलवे लाइन का निर्माण

सारठ,प्रतिनिधि। रविवार शाम को गोड्डा सांसद डॉ.निशिकांत दुबे देवघर से मधुपुर जाने के क्रम में सारठ पहुंचे। इस दौरान सारठ चौक पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र का बहुप्रतीक्षित चितरा बासुकीनाथ रेल लाइन निर्माण का कार्य बहुत जल्द शुरू किया जाएगा। कहा कि राज्य सरकार द्वारा अंशदान नहीं देने के कारण वर्षों से यह योजना लंबित थी । इसको लेकर उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री को अवगत कराते हुए निर्माण में सहयोग की मांग की। जिसके बाद केंद्र सरकार द्वारा शत प्रतिशत राशि उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे रेलवे लाइन के निर्माण में आने वाली सभी अड़चने दूर हो चुकी है, अब यथाशीघ्र निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वहीं उन्होंने एनएच 114ए में सारठ से देवघर मधुपुर जर्जर सड़क की जल्द सुदृढ़ीकरण होने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि एनएच114ए को भी फोर लेन बनाया जाएगा। जिसका डीपीआर तैयार हो चुका है। सम्भवतः इसी वित्तीय वर्ष में एनएच 114ए के फोर लेन में बदलने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।