होर्डिंग गिरने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल
जसीडीह के मानिकपुर के समीप 62 माइल पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार रौनक कुमार और आशीष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज हवा से गिरा एक बड़ा होडिंग उनकी मोटरसाइकिल पर गिर गया। स्थानीय लोगों...

जसीडीह,प्रतिनिधि। जसीडीह-चकाई मुख्य पथ पर मानिकपुर के समीप 62 माइल के पास रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बिहार के सोनो थाना क्षेत्र निवासी रौनक कुमार एवं आशीष कुमार अपनी हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल से देवघर की ओर आ रहे थे। यात्रा के दौरान अचानक तेज हवा के कारण सड़क किनारे लगा एक बड़ा होडिंग गिर पड़ा, जो सीधे उनकी मोटरसाइकिल पर आ गिरा। इससे बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और दोनों युवक गंभीर चोटिल हो गए। घटना होते ही स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवकों को मदद पहुंचाई और तत्काल इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल भेजा। डॉक्टरों के अनुसार दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है और प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है। इधर घटना की सूचना मिलते ही जसीडीह थाना की पुलिस टीम, एएसआई उमेश पांडेय के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर थाने ले आई है तथा मामले की जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।