Mysterious Death of Young Man from Mahuwari Tola in Chennai Shocks Family चेन्नई कमाने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsMysterious Death of Young Man from Mahuwari Tola in Chennai Shocks Family

चेन्नई कमाने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Maharajganj News - पनियरा थाना क्षेत्र के कुंआचाप के महुआरी टोला निवासी 38 वर्षीय दिलीप सहानी की चेन्नई में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवार के अनुसार, वह काम करने गया था और अचानक तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSun, 27 April 2025 01:14 AM
share Share
Follow Us on
चेन्नई कमाने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

पनियरा, हिन्दुस्तान संवाद। पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुंआचाप के महुआरी टोला निवासी एक युवक की चेन्नई में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसके शव को उसके भाई लेकर घर आ रहे हैं। घटना के बारे में सुनकर परिजनों का रो-रोकार बुरा हाल है। इस बात की भी चर्चा है कि वह किसी से सूद पर रुपया लिया था और इसको लेकर वह परेशान चल रहा था।

मृतक के पिता रामसांवर ने बताया कि उनका 38 वर्षीय पुत्र दिलीप सहानी दो माह पूर्व चेन्नई पेंट पालिस का काम करने गया था। गुरुवार की रात करीब आठ बजे फोन आया कि फोन पर बात करते हुए उसकी तबीयत बिगड़ी और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं से थोड़ी दूर काम कर रहे मृतक के छोटे भाई अवधेश व अखिलेश सूचना पर मौके पर पहुंचे और वहां रह रहे गांव वालों के सहयोग से उसका शव लेकर घर आ रहे हैं। मृतक की दो बेटियां ज्योति (16), सुनैना (12) व एक लड़का प्रियांजल (6) है। घटना से पत्नी राजेश्वरी देवी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।