Gogari Sports Event Kush and Naina Shine in 200m Races गोगरी: बालक वर्ग में कुश व बालिका वर्ग में नैना ने मारी बाजी, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsGogari Sports Event Kush and Naina Shine in 200m Races

गोगरी: बालक वर्ग में कुश व बालिका वर्ग में नैना ने मारी बाजी

गोगरी: बालक वर्ग में कुश व बालिका वर्ग में नैना ने मारी बाजीगोगरी: बालक वर्ग में कुश व बालिका वर्ग में नैना ने मारी बाजीगोगरी: बालक वर्ग में कुश व

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSun, 27 April 2025 05:04 AM
share Share
Follow Us on
गोगरी:  बालक वर्ग में कुश व बालिका वर्ग में नैना ने मारी बाजी

गोगरी: बालक वर्ग में कुश व बालिका वर्ग में नैना ने मारी बाजी गोगरी: बालक वर्ग में कुश व बालिका वर्ग में नैना ने मारी बाजी

गोग़री, एक संवाददाता।

गोगरी नगर परिषद अंतर्गत बिहुला बिषहरी मंदिर परिसर में शनिवार को बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज मशाल के तहत आयोजित कार्यक्रम में आदर्श मध्य विद्यालय बुल्लीचंद के स्कूली बच्चों के द्वारा विभिन्न खेलों का प्रदर्शन किया गया। जिसमें बालक वर्ग 200 मीटर दौड़ में कुश कुमार प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं 200 मीटर बालिका दौड़ में नैना कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त की। वहीं 60 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में सैनव प्रवीण प्रथम स्थान प्राप्त किया। फुटबॉल मैच में प्रशांत कुमार प्रथम स्थान, कन्हैया कुमार द्वितीय एवं मिथुन कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद इनामुल हक फरीदी ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद अति आवश्यक है। राज्य सरकार के द्वारा यह मुहिम जो चलाया जा रहा है। बेहद ही सराहनीय है। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक इनामुल हक फरीदी ,शारीरिक शिक्षक प्रमोद कुमार उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।