खेतों की मिट्टी से नीलम के घर में आ रही है खुशहाली
नीलम सिंह, बाघडेगा भंडारटोली की निवासी, ने 2017 में राधा कृष्णा आजीविका समूह से जुड़कर अपने जीवन में बदलाव लाया। पहले संघर्षरत, अब वह लिफ्ट सिंचाई योजना से लाभान्वित होकर साल भर सब्जी की खेती कर रही...

केरसई, प्रतिनिधि। बाघडेगा भंडारटोली की नीलम सिंह आज पूरे इलाके में अपने मेहनत और लगन से मिसाल बन चुकी हैं। भले ही नीलम इन दिनों अपनी मेहनत से मिसाल बन चुकी है। लेकिन कुछ वर्ष पूर्व तक उनकी जिंदगी संघर्षों से भरी थी। वर्ष 2017 में नीलम ने राधा कृष्णा आजीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़कर अपने जीवन को एक नई दिशा देने का पहला कदम उठायी। उस समय उनका परिवार पूरी तरह से वर्षा आधारित खेती पर निर्भर था। खेती सिर्फ खरीफ सीजन तक सीमित थी, आय के अन्य साधन नहीं थे। पति, सास-ससुर और छोटे बच्चे के साथ सीमित संसाधनों में जीवनयापन करना कठिन था। समूह से जुड़ने के बाद उन्होंने छोटे-बड़े ऋण के माध्यम से आवश्यकताओं को पूरा करने की कोशिश की। लेकिन आय का स्थायी स्रोत न होने से समस्याएं बनी रहीं। अपने बच्चे को इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाने की इच्छा आर्थिक अभाव में अधूरी लगती थी। वर्ष 2019 में नीलम दीदी उत्पादक समूह से जुड़ीं और 2021 में उन्हें लिफ्ट सिंचाई योजना के तहत सिंचाई की सुविधा प्राप्त हुई। इस योजना ने उनके जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन ला दिया। अब खेतों में साल भर सब्जी की खेती करना संभव हुआ। नीलम ने बताया कि उन्हें उन्नत बीज, खाद और दवाइयों की व्यवस्था उत्पादक कंपनी से प्राप्त हुई है। जबकि तकनीकी सलाह एफटीसी स्टॉफ से प्राप्त होती है। उन्होंने बताया कि सब्जी उत्पादन कर वे सालाना लाखों कमा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।