Tragic Road Accident Claims Life of Young Man Four Injured in Multiple Incidents सड़क किनारे खड़े युवक को कार ने रौंदा, मौत , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsTragic Road Accident Claims Life of Young Man Four Injured in Multiple Incidents

सड़क किनारे खड़े युवक को कार ने रौंदा, मौत

Etah News - सड़क किनारे खड़े युवक सूरज (18) को कार ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। अन्य सड़क हादसों में चार लोग घायल हुए हैं। परिवार में कोहराम मच गया। तीन दिन में एक ही स्थान पर कई हादसे हुए हैं, जिनकी जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 26 April 2025 06:33 PM
share Share
Follow Us on
सड़क किनारे खड़े युवक को कार ने रौंदा, मौत

सड़क किनारे खड़े युवक को कार ने रौंद दिया। टक्कर लगने से युवक की मौत हो गई। अन्य सड़क हादसों में चार लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। थाना सकरौली के गांव भोजपुर निवासी सूरज (18) पुत्र उदयवीर, गांव के यशपाल सिंह के साथ शुक्रवार रात को बाइक से गांव से इसौली चौराहे पर आ रहे थे। सकरौली क्षेत्र में एक महाविद्यालय के पास पहुंचे। इसी समय यशपाल सिंह ने बाइक रोक ली और लघुशंका के लिए उतर गए। सूरज सड़क किनारे बाइक खड़ी करके खड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि टूंडला की तरफ से आ रही कार ने सूरज में टक्कर मार दी। बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर लगने से बेटा गंभीर घायल हो गया। घायल बेटे को चुरथरा स्थित अस्पताल लाया गया। चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सकरौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। अन्य सड़क हादसों में चार लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

तीन दिन से हो रहे यहां पर हादसे

एटा। पिछले तीन दिनों से एक ही स्थानों पर सड़क हादसे हो रही है। दो दिन में तीन लोगों की जान चली गई। इसमें शादी के छह दिन बाद बाइक पर सवार होकर एमआर आगरा के लिए जा रहा था। इसी समय रोडवेज बस ने बाइक सवार एमआर को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में आगरा में एमआर की मौत हो गई थी। शुक्रवार को बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया था। इस हादसे में भी एक युवक की मौत हो गई थी। शनिवार को भी एक की जान चली गई। लगातार हो रहे हादसों के बाद अब जाने जाने वाले लोग परेशान है।

आगरा रोड पर एक ही स्थान पर हो रहे हादसों की जानकारी नहीं है। यहां अधिकारियों को भेजकर जांच कराई जाएगी कि हादसे होने के पीछे क्या कारण है।

सत्यप्रकाश, एडीएम प्रशासन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।