husband was planning second marriage leaving his wife and child Then first wife arrived बीवी और बच्चे को छोड़ दूसरी शादी रचा रहा था पति, तभी पहुंच गई पहली पत्नी, और फिर..., Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़husband was planning second marriage leaving his wife and child Then first wife arrived

बीवी और बच्चे को छोड़ दूसरी शादी रचा रहा था पति, तभी पहुंच गई पहली पत्नी, और फिर...

सलेमपुर पोखरा निवासी अपनी पहली पत्नी को छोड़कर दूसरी शादी शहर के दुर्गा मंदिर में रचा रहा था। सभी मांगलिक कार्य करीब पूरे गए थे। सिर्फ सिंदूर दान की प्रक्रिया पूरी करनी थी। इसी बीच पहली पत्नी अपने बच्चे के साथ आ धमकी। जिसके बाद हंगामा मच गया।

sandeep हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, बिक्रमगंज/रोहतासSat, 26 April 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
बीवी और बच्चे को छोड़ दूसरी शादी रचा रहा था पति, तभी पहुंच गई पहली पत्नी, और फिर...

रोहतास जिले के विक्रमगंज की स्थानीय पुलिस ने पहली पत्नी को छोड़कर दूसरी महिला से शादी रचाने वाले दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया है। घटना शनिवार की सुबह करीब चार बजे शहर के दुर्गा मंदिर की है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात सलेमपुर पोखरा निवासी अपनी पहली पत्नी को छोड़कर दूसरी शादी शहर के दुर्गा मंदिर में रचा रहा था। सभी मांगलिक कार्य करीब पूरे गए थे। सिर्फ सिंदूर दान की प्रक्रिया पूरी करनी थी। इसी बीच पहली पत्नी अपने बच्चे के साथ आ धमकी। जिसे देख लोग हतप्रभ हो गए और हंगामा शुरू हो गया।

जिसके बाद किसी ने 112 पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम दोनों पक्षों को थाने लाई। पति ने पूछताछ में अपनी गलती स्वीकार कर ली। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि पहली पत्नी और बच्चे को छोड़कर दूसरी शादी रचाने वाले दूल्हा मुकेश कुमार को 112 की पुलिस के सहयोग से दुर्गा मंदिर से गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में लोकेया निवासी कृष्णा प्रसाद द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

ये भी पढ़ें:इधर जयमाल, उधर दनादन फायरिंग; गोली लगने से बच्ची की मौत से शादी में मातम
ये भी पढ़ें:प्रेमी ने लगाई फांसी,प्रेमिका हिरासत में; शादी की जिद पर अड़ा था 2 बच्चों का बाप

प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि सलेमपुर पोखरा निवासी मुकेश कुमार द्वारा झांसा दिया गया था कि मेरी शादी अभी नहीं हुई है। जिस कारण मैंने अपनी नातिन की शादी उससे करा दी। उपहार के तौर पर सोने की अंगूठी और चेन दी थी। जबकि आरोपित पहले से शादीशुदा था