रास्ते के विवाद में दो पक्षों में चटकी लाठियां कई घायल
Gorakhpur News - चिलुआताल, हिन्दुस्तान संवादचिलुआताल, हिन्दुस्तान संवाद चिलुआताल थाना अन्तर्गत मजनू चौकी क्षेत्र के भौरामल में शुक्रवार की रात आठ बजे रास्ते के विवाद क

चिलुआताल, हिन्दुस्तान संवाद। चिलुआताल थाना अन्तर्गत मजनू चौकी क्षेत्र के भौरामल में शुक्रवार की रात आठ बजे रास्ते के विवाद को लेकर बगल के पट्टीदार एकजुट होकर गाली देने लगे। बाद में यही विवाद मारपीट में बदल गया। दोनों पक्षों से कई लोगों को चोटें आई हैं। चिलुआताल पुलिस को दोनों पक्षों ने तहरीर दी। पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों का मेडिकल कराकर कार्रवाई शुरू कर दी। भौरामल निवासी धर्मेन्द्र निषाद ने चिलुआताल पुलिस को बताया कि 25 अप्रैल 2024 की शाम पट्टीदार योगेन्द्र प्रसाद उनके बेटे मनीम और शुभम, पत्नी किस्मती, राका की पत्नी खुशबू और प्रीती तथा मीना रास्ते के विवाद को लेकर गाली देने लगी। विरोध करने पर उक्त लोग लाठी डंडा से मारपीट करने लगे, जिससे चन्द्रभान, मीरा, पप्पू, राधिका, प्रभावती, दुर्गावती घायल हो गईं। वहीं दूसरे पक्ष से किस्मती पत्नी योगेन्द्र निषाद ने भी चिलुआताल पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि पुराने धर्मेन्द्र, चन्द्रभान, पप्पू, सोनम, खुशी आदि ने गाली देकर मारपीट किया, जिससे मेरे बेटे राका, नीतीश, मनीष और मुझे भी चोटे आई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।