Land Grievances Unresolved Solution Day Sees Multiple Complaints in Bara and Nawabganj बारा में दो, शंकरगढ़ में चार शिकायतें आईं, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsLand Grievances Unresolved Solution Day Sees Multiple Complaints in Bara and Nawabganj

बारा में दो, शंकरगढ़ में चार शिकायतें आईं

Gangapar News - बारा/शंकरगढ़। शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में बारा में दो और शंकरगढ़ में चार शिकायती

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSat, 26 April 2025 04:43 PM
share Share
Follow Us on
बारा में दो, शंकरगढ़ में चार शिकायतें आईं

शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में बारा में दो और शंकरगढ़ में चार शिकायती पत्र आए किंतु निस्तारण शून्य रहा। गुलाब कली निवासी पगुवार, आशीष सिंह निवासी हज्जी टोला तथा अभिलाष त्रिपाठी निवासी शंकरगढ़ ने शिकायती पत्र दिया कि उनकी जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है। बार बार शिकायत के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ है। देवराज सिंह निवासी राजा कोठी शंकरगढ़ ने नगर पंचायत क्षेत्र में पटरियों पर हो रहे अतिक्रमण की शिकायत की। बताया कि अतिक्रमण के चलते राहगीरों को आवागमन में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक थाना शंकरगढ ओमप्रकाश, ईओ शंकरगढ़ अमित कुमार सहित राजेश निरीक्षक एवं लेखपाल मौजूद रहे। बारा में तहसीलदार बारा गणेश सिंह की अध्यक्षता में थाना दिवस संपन्न हुआ। इस मौके पर इंस्पेक्टर बारा कृष्ण मोहन सिंह मौजूद रहे।

पीड़ित की शिकायत पर जेसीबी जब्त

नवाबगंज। थाना नवाबगंज में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे इंस्पेक्टर नवाबगंज राघवेंद्र सिंह से सोनवर्षा इब्राहिमपुर निवासी पीड़ित सत्यनारायण ने गुहार लगाते हुए जेसीबी मशीन से विवादित जमीन पर कब्जा करने की फरियाद लगाई। शिकायतकर्ता, अधिवक्ता व राजस्वकर्मी रहे।इंस्पेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन को नवाबगंज थाना लेकर लौटी है। समाधान दिवस में नौ फरियादियों ने अपनी-अपनी शिकायतों को दर्ज कराया। भूमि से संबंधित एक मामले का निस्तारण किया गया है। जेसीबी मशीन को दाखिल किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।