मारपीट मामले में दोनो तरफ से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज
शकूराबाद थाना क्षेत्र के शकूराबाद बाजार में जमीनी विवाद के चलते दो गुटों के बीच मारपीट की घटना हुई है। प्रथम पक्ष से रेखा गुप्ता ने आवेदन दिया है जिसमें गुड़िया देवी पर मारपीट का आरोप लगाया गया है।...

रतनी, निज संवाददाता। शकूराबाद थाना क्षेत्र के शकूराबाद बाजार में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हुई मारपीट की घटना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्रथम पक्ष से रेखा गुप्ता के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है । दिए गए आवेदन में सूचक ने उल्लेख किया है कि जमीनी विवाद को लेकर गुड़िया देवी सहित दो लोगों के द्वारा गाली गलौज करते हुए मारपीट किया गया। वहीं दूसरे गुट से गुड़िया कुमारी की आवेदन पर रेखा गुप्ता सहित पांच लोगों के खिलाफ गाली-गलौज व मारपीट किए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।