CBI Targets Corrupt Railway Officials in Bihar Two Senior Engineers Arrested सीबीआई के निशाने पर भ्रष्ट रेल अधिकारी, दो गिरफ्तार, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsCBI Targets Corrupt Railway Officials in Bihar Two Senior Engineers Arrested

सीबीआई के निशाने पर भ्रष्ट रेल अधिकारी, दो गिरफ्तार

सीबीआई ने हाजीपुर और डेहरी ऑन सोन में रेलवे के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की। संजय कुमार और राजकुमार सिंह नाम के दो वरिष्ठ इंजीनियर गिरफ्तार किए गए हैं। संजय कुमार पर आपूर्तिकर्ताओं से पैसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 26 April 2025 10:35 PM
share Share
Follow Us on
सीबीआई के निशाने पर भ्रष्ट रेल अधिकारी, दो गिरफ्तार

रेलवे के भ्रष्ट अधिकारी सीबीआई के निशाने पर हैं। सीबीआई पटना की एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) टीम ने बीते दो दिनों में भ्रष्टाचार के मामलों में हाजीपुर स्थित पूर्व मध्य रेल मुख्यालय और डेहरी ऑन सोन स्थित रेलवे कार्यालय की जांच की है। रेलवे विजिलेंस टीम के साथ संयुक्त जांच के दौरान इन मामलों में दो वरिष्ठ रेल अधिकारी सहित अन्य पर एफआईआर दर्ज करते हुए उनको गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। हाजीपुर स्थित रेलवे के जोनल मुख्यालय में रेलवे ट्रैक निर्माण व मेंटेनेंस से जुड़े वरीय खंड अभियंता (पी-वे) संजय कुमार, जबकि डेहरी मामले में वरीय खंड अभियंता (निर्माण) राजकुमार सिंह के विरुद्ध कार्रवाई हुई है। फिलहाल उनको 14-14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। इन मामलों में कई अन्य रेल अधिकारी और कर्मी भी जांच के दायरे में हैं।

चौकीदार के माध्यम से आपूर्तिकर्ताओं से पैसा ले रहे थे रेलवे इंजीनियर : हाजीपुर स्थित ट्रैक निर्माण शाखा के वरीय खंड अभियंता कार्यालय में हुई सीबीआई जांच के दौरान खुलासा हुआ है कि विभागीय अधिकारी संजय कुमार चौकीदार की मदद से आपूर्तिकर्ताओं से पैसे ले रहे थे। संजय कुमार के मोबाइल फोन की जांच में पता चला कि चौकीदार विधान कुमार द्वारा 14 बार में मिले कुल 1,00,750 रुपये की राशि क्रेडिट के रूप में भेजी गई थी। विधान कुमार ने बताया कि उक्त समेकित राशि आपूर्तिकर्ताओं के एजेंटों द्वारा समय-समय पर उन्हें दी गई थी जो निर्देशानुसार संजय कुमार को भेजी गई थी। इसके अलावा उन्होंने एटीएम के माध्यम से अपने खाते से भी नकद राशि निकाल कर संजय कुमार को सौंपा था। एफआईआर के मुताबिक संजय कुमार को आपूर्तिकर्ता कंपनियों में से एक मेसर्स बीआर कास्टिंग के राघव से भी मिंत्रा शॉपिंग ऐप के माध्यम से उपहार वस्तुएं प्राप्त हुई थीं। इसके अलावा जांच के दौरान कार्यालय में उपलब्ध सामग्रियों के भौतिक सत्यापन में पाया गया कि बैग या वस्तुओं पर संबंधित कंपनी का कोई लोगो या चिह्न नहीं है।

...................

डेहरी रेलवे कार्यालय के गिरफ्तार इंजीनियर गये बेऊर जेल

पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।

रेलवे का करोड़ों रुपये का स्क्रैप चोरी कर बेचने के एक मामले में गिरफ्तार सीनियर इंजीनियर राजकुमार सिंह को सीबीआई की विशेष अदालत ने शनिवार को न्यायिक हिरासत में लेते हुए नौ मई तक के लिए बेऊर जेल भेज दिया। सीबीआई ने इंजीनियर राजकुमार सिंह को दोपहर में पटना सीबीआई के विशेष न्यायाधीश अविनाश कुमार की अदालत में पेश किया था। जेल भेजे गये इंजीनियर पूर्व मध्य रेल के डेहरी स्थित निर्माण विभाग में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। जनवरी में पटना के दानापुर से तबादला होकर डेहरी कार्यालय में योगदान दिया था। सीबीआई के मुताबिक उन पर करोड़ों रुपये के रेलवे समान की चोरी कर अवैध तरीके से बेच कर अवैध कमाई करने का आरोप है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।