मेडिसिन वार्ड फीवर-उल्टी-दस्त रोगियों से फुल, ओपीडी में 500 फीवर रोगी पहुंचे
Etah News - शनिवार को मेडिकल कालेज की मेडिसिन ओपीडी में 450 से 500 बुखार रोगी पहुंचे। जांच में डेंगू और मलेरिया के पॉजिटिव केस नहीं मिले। बालरोग ओपीडी में भी 300 बच्चों में से 175 बुखार से पीड़ित थे। बुखार...

शनिवार को मेडिकल कालेज की मेडिसिन ओपीडी में सर्वाधिक बुखार रोगी उपचार लेने के लिए पहुंचे। ओपीडी में करीब 450 से 500 तक बुखार रोगी पहुंचे। चिकित्सकों ने लक्षणों के आधार पर डेंगू, मलेरिया की जांच कराई गई। जांच में कोई पॉजिटिव नहीं निकला। शनिवार को वार्ड में बुखार, उल्टी-दस्त रोगियों से फुल रहा। मेडिसिन ओपीडी में मौजूद डा. प्रशांत गंगवार ने बताया कि इन दिनों बुखार के सबसे अधिक रोगी आ रहे हैं। इनमें मलेरिया, डेंगू के पॉजिटिव नहीं निकल रहे हैं। चिकित्सक ने बताया कि बाहर से टायफाइड के रोगी भी आ रहे है। इसके अलावा उल्टी-दस्त, पेट दर्द एवं अन्य बीमारियों के रोगी पहुंच रहे है। ओपीडी में प्रतिदिन 750 से 800 तक रोगी उपचार लेने को पहुंच रहे हैं। इसमें बुखार के सर्वाधिक 500 से 550 तक आ रहे है। इसके अलावा उल्टी-दस्त, पेट दर्द के मरीजों की संख्या भी 200 के लगभग रह रही है। सुबह से दोपहर दो बजे तक ओपीडी में मरीजों की लाइन लगी रहती है। उससे ओपीडी में जरा भी वक्त खाली नहीं रहते हैं।
बालरोग ओपीडी में सर्वाधिक बुखार पीड़ित बच्चे आ रहे
मेडिकल कालेज की बालरोग ओपीडी में भी सर्वाधिक बच्चे बुखार और उल्टी-दस्त के आ रहे हैं। शनिवार को ओपीडी में पहुंचे 300 बीमार बच्चों में 175 बुखार के रहे। इसके अलावा 70 बच्चे डायरिया से पीड़ित पहुंचे, जिसमें से 28 बच्चों को वार्ड में भर्ती किया गया। इन दिनों बुखार रोगियों की तादात तेजी से बढ़ रही है। इसके पीछे मच्छरों की बढ़ती तादात है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।