Development Camps Launched in Kharagpur for SC ST Communities 9 पंचायतों में लगे विकास शिविर, दिया जा रहा 22 योजनाओं का लाभ, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsDevelopment Camps Launched in Kharagpur for SC ST Communities

9 पंचायतों में लगे विकास शिविर, दिया जा रहा 22 योजनाओं का लाभ

हवेली खड़गपुर में विकास शिविरों की शुरुआत हुई है। ये शिविर अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय के वंचित लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आयोजित किए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने बड़े उत्साह से भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSun, 27 April 2025 05:16 AM
share Share
Follow Us on
9 पंचायतों में लगे विकास शिविर, दिया जा रहा 22 योजनाओं का लाभ

हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। हवेली खड़गपुर प्रखंड में विकास शिविरों की शुरुआत पिछले सप्ताह से ही हो गई है। शिविरों का आयोजन अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय के वंचित लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए किया जा रहा है। दलित बस्तियों को प्राथमिकता दी गई। शनिवार को अधिकारियों ने शिविरों में पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात की। दलित टोला के सामुदायिक भवन में आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 14 अप्रैल को इन शिविरों का ऑनलाइन उद्घाटन किया था। इसके बाद 19 अप्रैल से हर बुधवार और शनिवार को प्रखंडों में शिविर लगाए जा रहे हैं।

शनिवार को कौड़ियां, बढ़ौना, बैजलपुर, दरियापुर-2, गोबड्डा, अग्रहण, बहिरा, तेलियाडीह और नाकि पंचायत में शिविर लगे। शनिवार को भी 9 पंचायतों में शिविर लगाए गए। शिविरों में 22 सरकारी योजनाओं के लिए विशेष फॉर्मेट तैयार किए गए। छूटे हुए लाभुकों को विकास मित्रों की मदद से योजनाओं से जोड़ा जा रहा है।

राशन कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, आवास योजना, श्रम कार्ड, पेंशन योजनाएं, कौशल विकास योजना, विश्वकर्मा योजना, स्वास्थ्य और कृषि से जुड़ी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। जब तक सभी पात्र लाभुक सरकारी योजनाओं से लाभान्वित नहीं हो जाते, शिविर लगातार चलते रहेंगे। 30 अप्रैल को बाकी 9 पंचायतों में भी शिविर लगाए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।