पारा 43 पहुंचा, आसमान बरस रही आग
Agra News - भीषण गर्मी और हीटवेव के कारण लोग परेशान हैं। दिन में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है, जिससे शहर और गांवों की सड़कों पर सन्नाटा है। बुखार, अस्थमा, और डायरिया के मामले बढ़ रहे हैं। चिकित्सक...

भीषण गर्मी व हीटवेव के अलर्ट के बीच दोपहर के समय आसमान से आग सी बरस रही है। दिन पारा 43 डिग्री सेल्सियस के पार रहने से लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर दोपहर के समय सन्नाटा सा पसर जा रहा है। गर्मी की वजह से बाजार भी बेजार नजर आ रहे हैं। दिन में दोपहर के समय निकलने वालों को थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ रही है। लोग बुखार, अस्थमा व डायरिया की चपेट में आ रहे हैं। रविवार की दोपहर बाद आसमान में छाई बदरौटी सी लोगों को गर्मी से राहत नहीं दिला पाई। रविवार की सुबह 11 बजे शहर के बाजारों में लोगों के बीच भीषण गर्मी से बचने के लिए घरों की ओर जाने की व्यग्रता दिखाई दी। शहर में बदन को ढककर निकले बाइक सवार गर्मी से बेहाल दिख रहे थे। दोपहर में 12 बजे के बाद बाजार में बहुत कम ग्राहक ही रह गए। शहर व कस्बों की गलियां दोपहर के समय सूनी रहीं। शाम पांच बजे के बाद लोगों की आवाजाही एक बार फिर शुरू हुई। भीषण गर्मी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि घरों में लगे पंखे भी गर्म हवा फेंक रहे हैं। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने से लोगों को शाम के समय भी गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है। हाईवे व सड़कों पर दोपहर में बाइक सवारों की संख्या गिनी चुनी रह जाती है। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोग सुबह ही खरीददारी करके घरों की ओर जा रहे हैं। शहर के लोग देर शाम तक बाजारों में खरीददारी करते दिखते हैं। भीषण गर्मी से लोग बुखार, अस्थमा व डायरिया की चपेट में आ रहे हैं। जिला अस्पताल में ही हर रोज 35 से अधिक रोगी डायरिया के पहुंच रहे हैं। चिकित्सक लोगों को हीट वेव से बचने की सलाह दे रहे हैं। सीएमएस डा. संजीव सक्सेना ने कहा कि जिला अस्पताल में रोगियों का उपचार कर दवाएं वितरित की जा रही हैं। हीट वेव के दौरान बुजुर्ग व बच्चों का खयाल रखने की जरूरत है। चिकित्सक रोगियों व उनके तीमारदारों को हीट वेव से बचने की सलाह दे रहे हैं। जिला अस्पताल आने वाले रोगियों को ओआरएस घोल भी वितरित किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।