मानिक सरकार घाट किनारे केबल आग लगने से बिजली बाधित
भागलपुर में गर्मी बढ़ने के कारण केबल में आग लगने और अन्य खराबियों की समस्या बढ़ गई है। आदमपुर में अर्थिंग तार टूटने से लगभग तीन घंटे बिजली बंद रही, जबकि मानिक सरकार घाट पर सुबह के समय केबल में आग लग...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 27 April 2025 04:45 AM

भागलपुर। गर्मी बढ़ी तो केबल में आग लगने, फॉल्ट, तार गिरने, फेज उड़ने सहित कई तरह की खराबी होने लगी है। आदमपुर के हनुमान नगर के पास शनिवार को सुबह के लगभग 9.45 बजे अर्थिंग तार टूटने से लगभग तीन घंटे बिजली बंद रही। वहीं मानिक सरकार घाट किनारे सुबह के लगभग 9 बजे केबल में आग लगने की सूचना दी गई। हालांकि इससे जल्द ही ठीक कर दिया गया। लेकिन फिर उस इलाके की बिजली खराब हो गई। दिन के लगभग दो बजे तक बिजली ठीक नहीं हुई थी। हाउसिंग बोर्ड बैरियर के पास दिन के लगभग 11 बजे केबल में आग लगने की सूचना बिजली कर्मियों को मिली जिसे ठीक किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।