तत्कालीन विसावर चौकी प्रभारी की हुई गवाही
Hathras News - -एडीजे पोक्सो एक्ट कोर्ट में चल रही मुकदमे की सुनवाईतत्कालीन विसावर चौकी प्रभारी की गवाहीतत्कालीन विसावर चौकी प्रभारी की गवाहीतत्कालीन विसावर चौकी प्र

हाथरस। विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट चित्रा शर्मा के न्यायालय में बिसावर कस्बे में सात वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के मामले में तत्कालीन बिसावर चौकी प्रभारी की गवाही हुई। बचाव पक्ष की गवाह से जिरह जारी है। न्यायालय में इस मामले में 30 अप्रैल को सुनवाई होगी।
अभियोजन पक्ष के अनुसार थाना सादाबाद में सात वर्ष की बच्ची को बहला फुसलाकर ले जाकर उसके साथ गलत काम करने के संबंध में एक युवक के विरुद्ध 16 मार्च को मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी अमन खां को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। दरिंदगी की इस घटना के बाद क्षेत्र में लोगों में काफी आक्रोश बढ़ गया था। इस घटना से कानून व्यवस्था की स्थिति प्रभावित हुई थी। इस मामले की सुनवाई विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) चित्रा शर्मा के न्यायालय में हो रही है। इस मामले में न्यायालय में पीड़िता व पीड़िता के पिता, मां सहित आठ गवाहों की गवाही हो चुकी है। नौवें गवाह के रूप में तत्कालीन चौकी प्रभारी मुकदमे की शुरुआती विवेचक की गवाही हुई। बचाव पक्ष के अधिवक्ता चीफ डिफेंस काउंसिल ऋतुराज सिंह ने गवाह से जिरह की। उनकी गवाह से जिरह जारी है। न्यायालय में अब इस मामले में 30 अप्रैल की तिथि नियत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।