Uncontrolled Bull Attacks Villager Leading to Fatal Injuries छुट्टा पशु ने ग्रामीण को उठाकर पटका, मौत, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsUncontrolled Bull Attacks Villager Leading to Fatal Injuries

छुट्टा पशु ने ग्रामीण को उठाकर पटका, मौत

Pilibhit News - कढैरचौरा गांव के साठ वर्षीय नन्हे लाल, गाय लगाने के लिए घर से निकले थे। अचानक छुट्टा सांड़ ने उन पर पीछे से हमला कर दिया और उन्हें जमीन पर पटक दिया। घायल नन्हे लाल को सीएचसी लाया गया, लेकिन चिकित्सक...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 27 April 2025 04:46 AM
share Share
Follow Us on
छुट्टा पशु ने ग्रामीण को उठाकर पटका, मौत

घर से निकले ग्रामीण पर छुट्टा पशु ने पीछे से हमला कर दिया। छुट्टा पशु ने ग्रामीण को उठाकर जमीन पर पटक दिया। ये देखकर लोगों ने हो हल्ला कर सांड़ को भगाया। घायल को सीएचसी लाया गया, यहां पर चिकित्सक ने ग्रामीण को मृत घोषित कर दिया। जानकारी पर नायब तहसीलदार ने सीएचसी आकर परिजनों से जानकारी ली है। गांव कढैरचौरा के साठ वर्षीय नन्हे लाल शनिवार की सुबह अपने घर से गाय लगाने के लिए निकले थे। घर से कुछ ही दूरी पर सांड़ खड़ा था। सांड़ को देखकर वह दूर से ही जाने लगे। इसी बीच सांड़ से पीछे से उनपर हमला कर दिया। सांड़ ने उनको उठाकर पटक दिया। ये देखकर परिवार और अन्य लोगों ने हो हल्ला करना शुरू कर दिया। इसपर सांड़ छोड़कर भाग गया। गंभीर रूप से घायल नन्हे लाल को सीएचसी लाया गया। यहां पर चिकित्सक ने उनको मृत घोषित कर दिया। घटना से घर में कोहराम मच गया। सीएचसी से कोतवाली में सूचना भेजी गई। इधर जानकारी होने पर नायब तहसीलदार अभिषेक त्रिपाठी ने सीएचसी पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली। उन्होंने दैवीय आपदा के तहत मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। मृतक नन्हे लाल के घर उनकी पत्नी मीना देवी, चार पुत्र और एक बेटी है। गांव कढैरचौरा में छुट्टा पशुओं का आतंक काफी बढ़ा हुआ है। खेतों में फसलों को बर्बाद करने के बाद वह सड़क से लेकर घरों के दरवाजे पर बैठे रहते हैं। पशुओं की इतनी अधिक संख्या है कि बड़ों के साथ ही छोटे बच्चों की जान पर भी खतरा रहता है। इसको लेकर ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार से पशुओं को पकड़वाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।