New Committee Formed at Saraswati Shishu Vidya Mandir Pihra for Leadership Development एसएसवीएम में शिशु सह कन्या भारती का गठन, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsNew Committee Formed at Saraswati Shishu Vidya Mandir Pihra for Leadership Development

एसएसवीएम में शिशु सह कन्या भारती का गठन

गावां प्रखंड के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पिहरा में छात्र-छात्राओं की सभा हुई। पुरानी कमेटी को भंग कर नई कमेटी का गठन किया गया। सौरव कुमार को अध्यक्ष और सुमन कुमारी को कन्या भारती का अध्यक्ष बनाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 27 April 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
एसएसवीएम में शिशु सह कन्या भारती का गठन

गावां, प्रतिनिधि। गावां प्रखंड स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पिहरा में शिशु सह कन्या भारती के गठन को ले छात्र-छात्राओं की एक सभा हुई। जिसमें पुरानी कमेटी को भंग करते हुए नई कमेटी का गठन किया गया। सभा में सर्वसम्मति से सौरव कुमार को अध्यक्ष, आकाश कुमार को उपाध्यक्ष, उमर नवाज़ सचिव, मुकेश तुरी को सेनापति, प्रिंस शर्मा को स्वच्छता प्रमुख, आदित्य कुमार को जल प्रमुख, हंसराज को चिकित्सा प्रमुख, आदित्य को खोया पाया, दीपांशु को बागवानी, जीतराज को कार्यक्रम प्रमुख, पीयूष कुमार को वंदना प्रमुख एवं रितिक कुमार समाचार दर्शन प्रमुख बनाया गया। इसी प्रकार कन्या भारती में सुमन कुमारी को अध्यक्ष, अंशु कुमारी को उपाध्यक्ष, अनिशा कुमारी को सचिव, नजिया प्रवीण को सेनानेत्री, पीहू कुमारी स्वच्छता प्रमुख, सुचिता कुमारी को जलप्रमुख, पल्लवी कुमारी को चिकित्सा प्रमुख, रुपाली कुमारी को खोया पाया, स्नेहा कुमारी को बागवानी, श्वेता कुमारी को कार्यक्रम प्रमुख, नाजिया एवं निशिका को वंदना प्रमुख, आराध्या गुप्ता को पंचांग प्रमुख, सोनाक्षी को सुभाषित, स्मृति कुमारी को अमृत वचन प्रमुख एवं अंशु कुमारी को समाचार दर्शन प्रमुख बनाया गया। दोनों समितियों के लिए 21 सदस्यीय टीम गठन किया गया। मौके पर विचार व्यक्त करते हुए कन्या भारती प्रमुख आचार्या चंचला गुप्ता ने कहा कि छात्र छात्राओं के अंदर नेतृत्व क्षमता का विकास हो इसके लिए समिति का गठन हर वर्ष किया जाता है। सभी चयनित छात्र-छात्राओं को एल दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे विद्यालय की व्यवस्था में अपने कर्तव्यों का निर्वाहन कर सकें। मौके पर छात्र छात्राओं के अलावा विद्यालय सभी आचार्य एवं समिति के सदस्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।