29 के बदले 30 अप्रैल को किसान कालेज में होगा वक्फ बिल के खिलाफ कार्यक्रम
29 अप्रैल को उदाहाट मे निर्धारित किया गया था कार्यक्रम जोकीहाट, (एस) जोकीहाट के उदाहाट

29 अप्रैल को उदाहाट मे निर्धारित किया गया था कार्यक्रम जोकीहाट, (एस)
जोकीहाट के उदाहाट हाईस्कूल परिसर में 29 अप्रैल को वक्फ बोर्ड बिल के खिलाफ आयोजित होने वाली सभा व प्रदर्शन की तारीख व जगह में कुछ खास कारणों से फेरबदल कर दिया गया है। अब वक्फ बोर्ड बिल के खिलाफ अब 30 अप्रैल को जोकीहाट स्थित किसान कालेज में कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी राजद विधायक शाहनवाज आलम ने शनिवार को सिसौना स्थित अपने आवास पर पत्रकारों को दी। उन्होंने कहा कि 22 तारीख को ही जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के लोगों से सलाह मशविरा के बाद ही 29 तारीख को उदा हाट में वक्फ बोर्ड बिल के खिलाफ कार्यक्रम निर्धारित किया गया था। इसके लिए वे प्रशासन से अनुमति भी ले चुके थे। लेकिन उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर दुख प्रकट करते हुए कहा कि भाजपा समर्थित लोगों ने ही इस प्रोग्राम में बाधा डालने के लिए उनके निर्धारित तिथि से एक दिन पहले 28 तारीख को उदा हाट में ही वक्फ बोर्ड बिल के खिलाफ प्रोग्राम रख दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि यह काम भाजपा के ही इशारे पर ही किया गया है। उन्होंने कहा कि वे अमन पसंद हैं। इसके साथ ही उनकी लड़ाई फिरका परस्त ताकतों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि लोगों में किसी भी प्रकार की टकराव की स्थिति उत्पन्न न हो इस वजह से सबके मशविरा से वे वक्फ बोर्ड बिल के खिलाफ कार्यक्रम की तारीख 29 से बदल कर 30 अप्रैल व उदा हाट हाई स्कूल से बदल कर जोकीहाट किसान कालेज किये हैं। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि रफीक आलम, सादिक हाशमी उर्फ चिम्पु, राजद के प्रखंड अध्यक्ष समी अब्दुल मन्नान, तंजील अहमद, पैक्स चैयरमेन अरशद आलम, मौलवी मंजूर आलम, पूर्व मुखिया फारूक आलम, शाहबाज आलम, इफ्तखार आलम, मो राजिक आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।