Farbisganj Municipal Board Meeting Decisions on CCTV Water Facilities and Road Construction 3736 वैपर और सोलर लाइटें से जगमगाएगी शहर की सड़कें, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsFarbisganj Municipal Board Meeting Decisions on CCTV Water Facilities and Road Construction

3736 वैपर और सोलर लाइटें से जगमगाएगी शहर की सड़कें

फारबिसगंज नगर परिषद की साधारण बैठक में सीसीटीवी कैमरा बढ़ाने, प्याऊ की व्यवस्था करने और सड़कों एवं नालों के निर्माण के लिए निर्णय लिया गया। बैठक में 1 करोड़ 86 लाख रुपये खर्च करने की स्वीकृति दी गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSun, 27 April 2025 05:04 AM
share Share
Follow Us on
3736 वैपर और सोलर लाइटें से जगमगाएगी शहर की सड़कें

फारबिसगंज नप के साधारण बोर्ड की बैठक में लिया गया निर्णय सीसीटीवी कैमरा बढ़ाने,प्याऊ की व्यवस्था करने पर बनी सहमति

करोडों की लागत से वार्डो में सड़क व नाला निर्माण की मिली स्वीकृति

फारबिसगंज,एक संवाददाता।

फारबिसगंज नगर परिषद के सभागार में शनिवार को बोर्ड की साधारण बैठक आयोजित की गई। जिसमें शहर में विकास योजनाओं सहित अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी ने की। बैठक में नगर परिषद क्षेत्र रोशनी समुचित व्यवस्था को लेकर गहन विचार विमर्श कर 3736 वेपर और सोलर लाइट लगाने का निर्णय लिया गया। जिसके लिए करीब 1 करोड़ 86 लाख 15 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके साथ ही नगर क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था मजबूत करने,शव वाहन खरीदने, व्यापार अनुज्ञप्ति शुल्क बढ़ाने और गर्मी के मद्देनजर शहर के मुख्य स्थलों पर प्याऊ लगाने पर सहमति बनी। इसके अलावे शहर के विभिन्न वार्ड क्षेत्रों में सड़क और नाला निर्माण कराने का निर्णय लिया गया। जिसके तहत पोस्ट ऑफिस चौक से ज्योति सिनेमा मोड़ तक पीसीसी सड़क, निर्मल के घर तक नाला निर्माण, कोठीहाट चौक से केशरी टोला होते हुए दीनदयाल चौक तक सड़क चौड़ीकरण और नाला निर्माण,एसके रोड़ से गोयल स्कूल, अंबेडकर चौक से गोढियारी चौक तक सड़क का चौड़ीकरण एवं नाला निर्माण आदि योजना शामिल हैं। साथ ही वार्ड संख्या 8, 24, 25 में भी सड़क और नाला निर्माण का काम शुरू किया जाएगा।

फारबिसगंज शहर में सीसीटीवी से बढ़ेगी सुरक्षा:

फारबिसगंज की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा चिन्हित 198 में से 60 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया है। इससे अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

नगर परिषद के आंतरिक सुधार पर भी जोर:

बैठक में यह भी तय हुआ कि गत बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार पार्षदों को आंतरिक संसाधन मद से लैपटॉप प्रदान किए जाएंगे, जिससे कामकाज में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ेगी।

शहर की साफ-सफाई व्यवस्था पर नाराजगी:

बैठक के दौरान पार्षदों ने नगर क्षेत्र में गंदगी और अव्यवस्था पर नाराजगी जताई और तत्काल प्रभावी कदम उठाने की मांग की।

बैठक में मौजूद प्रतिनिधि:

बैठक में मुख्य पार्षद वीणा देवी, उप मुख्य पार्षद नूतन भारती, सिटी मैनेजर शशि आनंद,प्रभारी प्रधान सहायक कामख्या नारायण सिंह, स्थायी समिति सदस्यों में मो. इस्लाम, मनोज कुमार सिंह,गणेश गुप्ता, पार्षदों में चांदनी सिंह, जुलेखा खातून,हेमंत कुमार रजक,बेबी राय,बुलबुल यादव, रेखा देवी,रॉकी कुमार,सुशील कुमार,शिल्पा भारती,इरशाद सिद्दीकी,नाजदा खातून,काजल गुप्ता,मो.जलाल,तन्नू प्रिया, फिरोज आलम, नोमान अंसारी,सैयद आबिद हुसैन,रीता देवी,सरिता देवी, पिंकी राय आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।