जेएलएनएमसीएच में स्कारलेस ईयर सर्जरी का हुआ सजीव प्रसारण
भागलपुर के जेएलएनएमसीएच में 12वें लाइव एंडोस्कोपिक ईयर सर्जरी और टेंपोरल बोन डिसेक्शन वर्कशॉप का आयोजन हुआ। दूसरे दिन, स्कारलेस ईयर सर्जरी का सजीव प्रसारण किया गया। पुणे के सर्जन डॉ. मुबारक खान ने...

भागलपुर। जेएलएनएमसीएच यानी जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के ईएनटी विभाग व एओआई (एसोसिएशन ऑफ ओटोलारिंगोलाजिस्ट्स ऑफ इंडिया) बिहार-झारखंड द्वारा जेएलएनएमसीएच में आयोजित 12वें लाइव एंडोस्कोपिक ईयर सर्जरी एवं टेंपोरल बोन डिसेक्शन वर्कशॉप के दूसरे दिन यानी रविवार को स्कारलेस ईयर सर्जरी का सजीव प्रसारण किया गया। इस मौके पर जेएलएनएमसीएच के ईएनटी विभाग में जहां पुणे से आये एंडोस्कोपिक सर्जन डॉ. मुबारक खान ने एक मरीज का टेंपोरल बोन सर्जरी की, जिसे मेडिकल कॉलेज के एनॉटामी विभाग में बैठे डॉक्टरों ने लाइव टेलीकास्ट के जरिए देखा-जाना व समझा। इस मौके पर भुवनेश्वर के ईएनटी कंसल्टेंट डॉ. एसके प्रधान, आयोजन समिति के चेयरमैन डॉ. एसपी सिंह, को-चेयरमैन डॉ. एचआई फार्रूख, सचिव डॉ. वीके ठाकुर, साइंटिफिक कमेटी के चेयरमैन डॉ. धर्मेंद्र कुमार, सदस्य डॉ. प्रिंस कुमार, डॉ. विनीत आनंद, डॉ. गजनफर अली आदि की मौजूदगी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।