सेवानिवृत्ति पर शिक्षकों को किया सम्मानित
Agra News - पटियाली के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी स्मृति चिन्ह दिए गए। मुख्य अतिथि नीरज शर्मा ने कहा कि शिक्षक...

पटियाली के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शनिवार को सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को सम्मानित किया गया। साथ ही विज्ञान प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बाल विज्ञानियों को भी स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष भाजपा नीरज शर्मा, विशिष्ट अतिथि प्रो. नीरज किशोर मिश्र, जिला उपाध्यक्ष संजीव चौहान ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। अन्य विशिष्ट अतिथि पूर्व उप प्राचार्य डायट एटा दीवान सिंह, प्रधानाचार्य संजीव सिंह, भाजपा नेता नरेंद्र परमार, आकाशदीप वर्मा रानू रहे। सभी अतिथियों का माल्यार्पण, पगड़ी, बैज, अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते। सेवानिवृत्ति के बाद परिवार और समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है। सेवानिवृत्त होने वाले पूर्व उप प्राचार्य डायट एटा दीवान सिंह, शहनबाज हुसैन, महेश चंद्र वर्मा को भी पगड़ी, बैज, अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। साथ ही विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले परिषदीय विद्यालय बघराई के छात्र अर्पित एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली परिषदीय विद्यालय जटपुरा की छात्रा प्रगति को जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने पगड़ी, फूलमाला, स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। एआरपी के रूप में अपनी सेवाएं देने वाले डा. चंद्रदेव दीक्षित, अरविंद यादव, सत्येंद्र सिंह, मनीष चौहान, तलकीन हुसैन को भी स्मृति चिह्न भेंट किए गए। इस दौरान कार्यक्रम संचालक जितेंद्र कविराज, आयोजक उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक अरविंद शर्मा, ब्लॉक पटियाली के संरक्षक डा. चंद्रदेव दीक्षित, सुशील कुमार, डा. अमित द्विवेदी, वीरेंद्र सिंह, अरविंद यादव, सत्येंद्र सिंह, रीतेश शर्मा, विष्णु सिंह, राजेश श्रीवास्तव, वीरेंद्र सिंह, दीपक कुमार, अवधेश शाक्य, दौलतराम, कैलाश श्रीवास्तव मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।