Police Station Resolution Day Held in Padrauna Community Grievances Addressed जिले के सभी थाना परिसर में थाना समाधान दिवस का हुआ आयोजन, Padrauna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPadrauna NewsPolice Station Resolution Day Held in Padrauna Community Grievances Addressed

जिले के सभी थाना परिसर में थाना समाधान दिवस का हुआ आयोजन

Padrauna News - पडरौना, निज संवाददाता। जनपद के सभी थाना परिसर में अप्रैल महीने के चौथे शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। पडरौना कोतवाली परिसर में जनप

Newswrap हिन्दुस्तान, पडरौनाSun, 27 April 2025 04:56 AM
share Share
Follow Us on
जिले के सभी थाना परिसर में थाना समाधान दिवस का हुआ आयोजन

पडरौना, निज संवाददाता।

जनपद के सभी थाना परिसर में अप्रैल महीने के चौथे शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। पडरौना कोतवाली परिसर में जनपद स्तरीय थाना समाधान दिवस में एसडीएम व सीओ सदर ने पहुंच कर लोगों की फरियाद सुनीं और त्वरित निस्तारण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा सभी सीओ ने विभिन्न थाना परिसर में समाधान दिवस में पीड़ितों की फरियाद सुनकर निस्तारण करने का निर्देश दिया।

कोतवाली पडरौना में आयोजित थाना समाधान दिवस एसडीएम ब्यास नारायण उमराव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें 16 फरियादियों ने न्याय की गुहार लगाई। इसमें से मौके पर सिर्फ चार मामलों का निस्तारण किया गया। एसडीएम ने राजस्व से संबंधित मामलों के निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर शीघ्र मामलों का निस्तारण करने का आदेश दिया। इस दौरान तहसीलदार पूर्णिमा सिंह व सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजेय, कोतवाल रवि कुमार राय, कानूनगो हरिशंकर सिंह, बृजेश मणि त्रिपाठी, रविभूषण राय एसएसआई, चौकी प्रभारी वरूण सांस्कृत्य, आकाश सिंह, पुनीत वर्मा, बृजेश यादव, प्रिंसी पांडेय, चंदा यादव, लेखपाल योगेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

-----

रवींद्रनगर में छह मामलों में तीन का हुआ निस्तारण

पडरौना। रवींद्रनगर थाने में थानाध्यक्ष शरद भारती की देखरेख में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें कुल छह मामलों में मौके पर तीन मामले का निस्तारण किया गया। शेष तीन मामले के लिए राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान कानूनगो राजेश प्रसाद, लेखपाल कोमल प्रजापति, अखिलेश पांडेय, रामआसरे, डेबा प्रसाद, अरविंद त्रिपाठी, नंदलाल, धनंजय पांडेय, अग्निवेश पांडेय, एसएसआई जीतबहादुर यादव, दरोगा अभय राय, अभिलाश, दीपशिखा आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।