फरार चल रहे अभियुक्त के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
बगोदर थाना में दुष्कर्म के आरोपी छोटू उर्फ धीरेन्द्र मेहता फरार है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी के घर और पंचायत सचिवालय पर इश्तेहार चिपकाए हैं, जिसमें उसे सरेंडर करने का निर्देश दिया गया है। यदि...

बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर थाना में दर्ज दुष्कर्म की घटना का एक आरोपी फरार चल रहा है। ऐसे में वह पुलिस की पकड़ से बचता फिर रहा है। कोर्ट में भी सरेंडर नहीं कर रहा है। ऐसे में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने शनिवार को आरोपी के घर, पंचायत सचिवालय सहित अन्य जगहों में इश्तेहार चिपकाया है। इसके माध्यम से आरोपी को सरेंडर करने का निर्देश दिया गया है। थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि बगोदर थाना कांड संख्या 205/24 में अटका की एक महिला के द्वारा दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया था। जिसमें अटका अंतर्गत लच्छीबागी के छोटू उर्फ धीरेन्द्र मेहता सहित दो लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। इसमें छोटू उर्फ धीरेन्द्र फरार चल रहा है। कोर्ट के आदेश पर इश्तेहार चिपकाकर उसे सरेंडर करने का आदेश दिया गया है। बता दें इश्तेहार के बावजूद सरेंडर नहीं करने पर अभियुक्त के घर कुर्की - जब्ती करने का प्रावधान है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।