Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsRural Worker Assaulted While Watering Field Police Report Filed
खेत पर पानी लगा रहे ग्रामीण को पीटा, रिपोर्ट दर्ज
Pilibhit News - गांव पूरनपुर देहात के ओमप्रकाश को औरंगाबाद में खेत पर पानी लगाते समय कुछ लोगों ने लाठी डंडों से पीटा। चीख पुकार पर हमलावर धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने आरोपियों ओमकार सिंह, महेश सिंह, सुरेश सिंह और...
Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 27 April 2025 04:55 AM

खेत पर पानी लगा रहे एक ग्रामीण की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। चीख पुकार पर हमलावर धमकी देते हुए भाग गए। घटना की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरनपुर देहात के मोहल्ला हबीबगंज गौटिया के रहने वाले ओमप्रकाश गांव औरंगाबाद में एक ग्रामीण के घर मजदूरी पर गए थे। वहां खेत पर पानी लगा रहे थे। आरोप कि खेत पर कुछ लोग आए और लाठी डंडों से पिटाई कर दी। पुलिस ने इसमें हमलावर ओमकार सिंह, महेश सिंह, सुरेश सिंह और रितेश निवासी गांव कंजाखेड़ा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।