इन्क्वास सर्टिफिकेशन टीम को निरीक्षण के दौरान मिली कमियां
मुंगेर के सदर अस्पताल में इन्क्वास सर्टिफिकेशन को लेकर बैठक हुई। राज्य असेसर डा. पवन सिंह ने सभी 7 विभागों की कमियों पर चर्चा की। उन्होंने कार्य क्षमता बढ़ाने और प्रशिक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया।...

मुंगेर। सदर अस्पताल के प्री-फैब्रिकेटेड में शनिवार को इन्क्वास सर्टिफिकेशन को लेकर स्टेट असेसर टीम ने सभी 7 विभागों के नोडल चिकित्सक व इंचार्ज नर्सों के साथ बैठक की। जहां स्टेट असेसर डा. पवन सिंह जसरोटिया के साथ अस्पताल उपाधीक्षक डा. रमन कुमार, आरपीएम रूपनारायण शर्मा, डा. निर्मला गुप्ता, डा. अनुराग कुमार, अस्पताल प्रबंधक मो. तौसिफ हसनैन, पिरामल की डा. नीलू थे। सबसे पहले स्टेट असेसर डा. पवन सिंह जसरोटिया ने सभी 7 विभाग प्रसव केंद्र, एमसीएच ओटी, ब्लड बैंक, एनआरसी, एसएनसीयू, इमरजेंसी तथा जनरल एडमिनिस्ट्रेशन के निरीक्षण के दौरान मिली कमियों की जानकारी संबंधित वार्ड के नोडल चिकित्सक तथा इंचार्ज नर्स को दी। जिसमें उन्होंने सभी को निरीक्षण के दौरान मिले गैप को कम करते हुए लगातार अपनी कार्य क्षमता को बढ़ाने का निर्देश दिया। इसके बाद स्टेट असेसर ने सभी 7 विभागों से अलग-अलग असेसमेंट का फीडबैक लिया। सबसे पहले अस्पताल प्रबंधक ने जनरल एडमिनिस्ट्रेशन को लेकर हुये असेसमेंट पर अपना फीडबैक दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि कुछ कार्य, जिसे किया जा सकता था, लेकिन जानकारी के अभाव में वह कार्य नहीं किया जा सकता. जिसे जल्द ही ठीक कर लिया जायेगा। इसके बाद प्रसव केंद्र नोडल चिकित्सक डा. अर्चना कुमारी ने बताया कि प्रसव केंद्र में बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर सभी में ट्रेनिंग की कमी दिखी. जिसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।
वहीं एमसीएच वार्ड को लेकर उन्होंने कहा कि ओटी से मरीज को वार्ड में जाने के दौरान भी एक रजिस्ट्रर मेंटन होना था, हलांकि यह छोटी बात है, लेकिन सजगता के अभाव में यह नहीं हो पाया। वहीं अस्पताल उपाधीक्षक ने सभी नोडल चिकित्सक व इंचार्ज को निर्देशित किया कि असेसमेंट के दौरान जो भी कमियां पायी गयी है, उसे दूर करें तथा जिन कार्यों को पूरा करने के लिये ट्रेनिंग की आवश्यकता है. उसके लिये लगातार आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें. मौके पर डा. फैजुद्दीन, डा. अनुज कुमार, डा. पंकज सागर सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।