Uttar Pradesh Board Exam Toppers Honored by DM and SP डीएम ने किया यूपी बोर्ड परीक्षा के मेधावियों का सम्मान, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsUttar Pradesh Board Exam Toppers Honored by DM and SP

डीएम ने किया यूपी बोर्ड परीक्षा के मेधावियों का सम्मान

Amroha News - यूपी बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को डीएम और एसपी द्वारा सम्मानित किया गया। विशेष सम्मान प्रदेश की टॉप टेन में आने वाली छात्राओं को दिया गया। डीएम ने मेधावियों के कठिन परिश्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 27 April 2025 04:56 AM
share Share
Follow Us on
डीएम ने किया यूपी बोर्ड परीक्षा के मेधावियों का सम्मान

यूपी बोर्ड परीक्षा के मेधावी छात्र-छात्राओं को डीएम व एसपी ने सम्मानित किया। प्रदेश की टॉप टेन सूची में स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को विशेष सम्मान दिया गया। मेधावियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। शनिवार दोपहर कलक्ट्रेट सभागार में आयोजन के दौरान प्रदेश की टॉप टेन सूची में हाईस्कूल में छठी रैंक प्राप्त करने वाली श्रेया चौहान, इंटरमीडिएट में द्वितीय स्थान पाने वाली साक्षी व इंटरमीडिएट में छठे स्थान पर रहीं निशा समेत इंटरमीडिएट में आठवां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा मान्या को डीएम निधि गुप्ता व एसपी अमित कुमार आनंद ने प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मेधावियों के अभिभावाकों, संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधकों को भी सम्मानित किया गया। डीएम ने कहा कि ईमानदारी के साथ कठिन परिश्रम कर मेधावियों ने जिले व परिवार का नाम रोशन किया है। एसपी अमित कुमार आनंद ने कहा कि अच्छे अंक लाना और टॉप टेन में आना बड़ी बात है। इस दौरान सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्रा, डीआईओएस विष्णु प्रताप सिंह, मदनपाल सिंह, स्नेह लता समेत संबंधित कालेज प्रधानाचार्य व प्रबंधक आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।