सूट ऑनलाइन खरीदना पड़ा भारी करीब दो लाख ठगे
बल्लभगढ़ में एक महिला ने फेसबुक पर डिजाइन मशीन सूट की ऑनलाइन खरीदारी की। 1100 रुपये के सूट के लिए साइबर अपराधियों ने उससे 1,91,935 रुपये ठग लिए। महिला ने पहले 1100 रुपये भेजे और फिर अलग-अलग बहानों से...

बल्लभगढ़,संवाददाता। फेसबुक पर डिजाइन मशीन सूट की ऑनलाइन खरीदारी एक महिला को बेहद भारी पड़ी। 1100 रुपये सूट के बदले साइबर अपराधियों ने महिला के साथ धोखाधड़ी कर 1,91,935 रुपये ठग लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सेक्टर-9 निवासी रितू मदान ने बताया कि 11 अप्रैल को उसने फेसबुक पर डिजाइन मशीन सूट की ऑन लाइन खरीदारी ऐड देखी। ऐड पर एक व्हाटसएप लिंक आ रहा था। जिस पर उसने क्लिक कर दिया। उसके बाद लिंक से उसे व्हाटसएप से आनलाइन खरीदरी के लिए बातचीत होने लगी। जिसने उसे नाम और पता पूछा। उसके बाद उसने उसे 1100 रुपये के सूट का सक्रिन शॉट भेजा। इसके बाद उन्होंने उसे जेसमीन कौर ब्यूटी को पैसा भेजने के लिए बार कोड भेज दिया और बोले की कुड नोट एविलेबल तथा पैसे ऑन लाइन भेजने होंगे। इसके बाद उसने एसबीआई के खाते से 1100 रुपये भेज दिए। 12 अप्रैल को उसके व्हाटसएप का व्हाटसएप कालिंग आई। जिसने बताया कि वह डिलीवरी बॉय बोल रहा है। जिसे सूट ऑर्डर लेने के लिए वेरीफिकेशन करानी होगी। जिसके लिए उसे 999 रुपये देने होंगे। इसके बाद महिला को साइबर ठगों ने अपने जाल में फंसा लिया और अलग-अलग तरीकों से एक लाख 91 हजार 935 रुपये ठग लिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।