Cyber Fraud Woman Loses 1 91 935 in Online Suit Purchase Scam on Facebook सूट ऑनलाइन खरीदना पड़ा भारी करीब दो लाख ठगे, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsCyber Fraud Woman Loses 1 91 935 in Online Suit Purchase Scam on Facebook

सूट ऑनलाइन खरीदना पड़ा भारी करीब दो लाख ठगे

बल्लभगढ़ में एक महिला ने फेसबुक पर डिजाइन मशीन सूट की ऑनलाइन खरीदारी की। 1100 रुपये के सूट के लिए साइबर अपराधियों ने उससे 1,91,935 रुपये ठग लिए। महिला ने पहले 1100 रुपये भेजे और फिर अलग-अलग बहानों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 26 April 2025 10:34 PM
share Share
Follow Us on
सूट ऑनलाइन खरीदना पड़ा भारी करीब दो लाख ठगे

बल्लभगढ़,संवाददाता। फेसबुक पर डिजाइन मशीन सूट की ऑनलाइन खरीदारी एक महिला को बेहद भारी पड़ी। 1100 रुपये सूट के बदले साइबर अपराधियों ने महिला के साथ धोखाधड़ी कर 1,91,935 रुपये ठग लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सेक्टर-9 निवासी रितू मदान ने बताया कि 11 अप्रैल को उसने फेसबुक पर डिजाइन मशीन सूट की ऑन लाइन खरीदारी ऐड देखी। ऐड पर एक व्हाटसएप लिंक आ रहा था। जिस पर उसने क्लिक कर दिया। उसके बाद लिंक से उसे व्हाटसएप से आनलाइन खरीदरी के लिए बातचीत होने लगी। जिसने उसे नाम और पता पूछा। उसके बाद उसने उसे 1100 रुपये के सूट का सक्रिन शॉट भेजा। इसके बाद उन्होंने उसे जेसमीन कौर ब्यूटी को पैसा भेजने के लिए बार कोड भेज दिया और बोले की कुड नोट एविलेबल तथा पैसे ऑन लाइन भेजने होंगे। इसके बाद उसने एसबीआई के खाते से 1100 रुपये भेज दिए। 12 अप्रैल को उसके व्हाटसएप का व्हाटसएप कालिंग आई। जिसने बताया कि वह डिलीवरी बॉय बोल रहा है। जिसे सूट ऑर्डर लेने के लिए वेरीफिकेशन करानी होगी। जिसके लिए उसे 999 रुपये देने होंगे। इसके बाद महिला को साइबर ठगों ने अपने जाल में फंसा लिया और अलग-अलग तरीकों से एक लाख 91 हजार 935 रुपये ठग लिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।