पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में बंद रहा हजारीबाग
हजारीबाग में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ एकदिवसीय बंद का आयोजन किया गया। व्यापारियों और आम लोगों ने स्वेच्छा से दुकानें बंद रखीं और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई।...

हजारीबाग, हिंदुस्तान टीम। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए जघन्य आतंकी हमले में 26 निर्दोष सैलानियों की निर्मम हत्या के विरोध में तथा दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए, फेडरेशन ऑफ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के आह्वान पर शनिवार को एकदिवसीय बंद का आयोजन किया गया। सुबह से ही बंद का व्यापक असर देखा गया। शहर के पूरे दुकानें और प्रतिष्ठान स्वेच्छा से बंद रहीं। व्यापारियों, उद्यमियों एवं आमजनों ने स्वतः बंद में भाग लेकर आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का प्रदर्शन किया। बाजार में सन्नाटा, जनाक्रोश चरम पर
शनिवार सिंह करीब 9 बजे से ही चैंबर के पदाधिकारी और व्यापारीगण टीम बनाकर बाजारों में निकले। 11 बजे से 11:30 बजे के बीच, देखते ही देखते पूरा बाजार सन्नाटे में बदल गया। प्रतिष्ठान स्वेच्छा से बंद कर दिए गए और व्यापारी जुलूस में सम्मिलित हो गए। चैंबर सदस्यों ने झंडा चौक पर जोरदार आक्रोश प्रदर्शन किया, जहां पाकिस्तान के खिलाफ उग्र नारे लगाए। शहीदों अमर रहें, आतंकवाद मुर्दाबाद जैसे नारों से समूचा वातावरण गूंज उठा। हर नागरिक के चेहरे पर आतंकवाद के खिलाफ गुस्सा और मृतकों के प्रति संवेदना साफ झलक रही थी।
सांसद एवं विधायक का मिला समर्थन
हजारीबाग के लोकसभा सांसद मनीष जायसवाल एवं विधायक प्रदीप प्रसाद ने भी बंद का पूर्ण समर्थन किया। वर्तमान में हजारीबाग से बाहर होने के बावजूद, सांसद अपने झंडा चौक स्थित सांसद सेवा कार्यालय एवं विधायक अपने झिझरिया पुल स्थित विधायक सेवा कार्यालय को पूर्णतः बंद रखा। कार्यालय के सभी कर्मचारी चैंबर के आह्वान के समर्थन में रहे। सांसद मनीष जायसवाल एवं विधायक प्रदीप प्रसाद ने संदेश प्रेषित कर कहा की आतंकवाद के विरुद्ध हम सभी एकजुट हैं। निर्दोष सैलानियों की हत्या मानवता पर हमला है। इसका समुचित और निर्णायक उत्तर दिया जाना चाहिए। मैं चैंबर के इस पहल का समर्थन करता हूं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।
पूरा शहर बंद, आम जन ने भी दिया समर्थन
चैंबर के अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल ने कहा कि पहलगाम की घटना ने समूची मानवता को झकझोर दिया है। चैंबर के सचिव राकेश ठाकुर एवम उपाध्यक्ष सुबोध अग्रवाल ने कहा की हजारीबाग की जनता ने आज यह साबित कर दिया कि वह हर राष्ट्रविरोधी गतिविधि के विरुद्ध खड़ी है। हम मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए हम एकजुट हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।