क्रेडिट कॉर्ड पर रिडिम पॉइंट कैश करने के नाम पर सवा दो लाख ठगे
बल्लभगढ़ में एक व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड से साइबर अपराधियों ने रिडिम पॉइंट कैश करने के नाम पर 2 लाख 21 हजार 501 रुपये निकाल लिए। जगजीत सिंह को एक फोन आया जिसमें कहा गया कि उसके कार्ड पर रिडिम पॉइंट...

बल्लभगढ़। के्रडिट कॉर्ड पर रिडिम पॉइंट कैश करने के नाम पर साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति के क्रेडिट कॉर्ड से करीब सवा दो लाख रुपये निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सेक्टर-10 निवासी जगजीत सिंह ने बताया कि 16 अप्रैल को उसके पास एक फोन आया और उसने कहा कि उनके क्रेडिट कॉर्ड पर काफी सारे रिडिम पॉइंट है, अगर उनको कैश कराना चाहते हो तो वह उन्हें उनके व्हाट्सएप पर एक लिंक भेज रहा है। जो कुछ समय बाद उसके पास एक लिंक आया। तभी उसके आईसीआईसीआई बैंक के के्रेडिट कॉर्ड से 2 लाख 21 हजार 501 रुपये की पेमेंट हो गई। उसे बाद में पता चला कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।