Traffic Jam Disrupts Emergency Services Near Government Hospital in Palwal हथीन मोड पर लगने वाले जाम से आपातकालीन सेवाएं हो रही बाधित, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsTraffic Jam Disrupts Emergency Services Near Government Hospital in Palwal

हथीन मोड पर लगने वाले जाम से आपातकालीन सेवाएं हो रही बाधित

पलवल के सरकारी अस्पताल के पास हथीन मोड पर लगने वाला जाम आपातकालीन सेवाओं को बाधित कर रहा है। एंबुलेंस चालकों को मरीजों को लाने-ले जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पुलिस बूथ का प्रभाव...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 26 April 2025 10:35 PM
share Share
Follow Us on
हथीन मोड पर लगने वाले जाम से आपातकालीन सेवाएं हो रही बाधित

पलवल,संवाददाता। सरकारी अस्पताल के पास हथीन मोड पर लगने वाले जाम के कारण आए दिन आपातकालीन सेवाएं बाधित हो रही हैं। अस्पताल में मरीजों को लाने ले जाने में एंबुलेंस चालकों को समस्या का सामना करना पडता है। यहां बने पुलिस बूथ का भी कोई खास असर दिखाई नहीं देता है। गौरतलब है कि हेडक्वार्टर पर राष्ट्रीय राजमार्ग-19 के नजदीक सरकार ने जिले के मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए 100 बेड का अस्पताल बनाया हुआ है। यहां जिले से ही नहीं अन्य प्रदेशों से भी मरीज अपना इलाज करवाने के लिए आते हैं। यहां अल्ट्रासाउंड से लेकर एक्सरे और सीटी जैसी मशीनें भी लगाई गई हैं ताकि मरीजों की जांच और उनका इलाज तसल्ली पूर्वक किया जा सके। अस्पताल में अच्छे डॉक्टरों का भी स्वास्थ्य विभाग ने इंतजाम किया हुआ है।

ऐसे होती हैं आपातकालीन सेवाएं बाधित

लोगों का कहना है कि पलवल के सबसे मशहूर स्थान आगरा चौक से चंद कदमों की दूरी पर हथीन रोड है। यहां से सोहना और गुरूग्राम के लिए भी जाया जाता है। इसके अलावा इस रोड पर सरकारी अस्पताल और फायर विभाग के कार्यालय को जाया जाता है्र। ये रोड़ ज्यादा व्यस्त होने के कारण यहां इतना जाम लगता है कि लोगों को जाम में फंसना पडता है। यहां सरकारी अस्पताल भी बना हुआ है। एंबुलेंस गाड़ियां यहां मरीजों को लाने ले जाने का काम लगातार करती हैं। ऐसे में अगर इस मोड पर जाम लग हुआ है तो एंबुलेंस और फायर विभाग की गाड़ियों का जाम फंसना लाजमी है। कड़ी मशक्कत के बाद जाम में फंसी एंबुलेंस और फायर की गाडियों को निकलवाया जाता है। यहां घंटों जाम की स्थित भी बन जाती है। इस जाम की वजह से मरीजों को इलाज भी देरी से मिलता है। लोगों का कहना है कि इस मोड पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस बूथ भी बनाया हुआ है लेकिन यहां मौजूद कर्मियों का कोई फायदा नहीं होता है।

एंबुलेंस चालक- एंबुलेंस चालकों का कहना है कि सरकारी अस्पताल में वो एंबुलेंस सुविधा से मरीजों को लाने ले जा जाने का काम करते हैं। इस मोड पर आए दिन इतना जाम लगता है कि जाम के कारण मरीजों को समय पर इलाज मिलने में दिक्कत होती हैं।

पुलिस- पुलिस प्रवक्ता संजय कुमार का कहना है कि सरकारी अस्पताल के गेट पर लगने वाला जाम गंभीर समस्या है। यहां आपात सेवाएं सुचारू तरीके से चलाई जाती है अगर जाम लगता है तो वो सुचारू तरीके से नहीं चल पाती हैं। इस समस्या को जल्द ही समाप्त किया जाएगा और भविष्य में जाम ना लगे इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा भरसक प्रयास किए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।