10 Talented Students from Government Engineering College Jahangabad Selected by Tata for Campus Placement प्लेसमेंट में दस छात्रों ने मारी बाजी, छात्रों में खुशी, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad News10 Talented Students from Government Engineering College Jahangabad Selected by Tata for Campus Placement

प्लेसमेंट में दस छात्रों ने मारी बाजी, छात्रों में खुशी

हुलासगंज, निज संवाददाता।इन छात्रों ने चयन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कॉलेज का नाम रोशन किया।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 26 April 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on
प्लेसमेंट में दस छात्रों ने मारी बाजी, छात्रों में खुशी

हुलासगंज, निज संवाददाता। गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, जहानाबाद (ॅएउ खीँंल्लंुंि) के लिए यह अत्यंत गर्व का विषय है कि संस्थान के 10 मेधावी छात्र प्रतिष्ठित टायर निर्माण कंपनी टफा की हाल ही में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में चयनित हुए हैं। चयनित छात्रों में प्रकाश कुमार सिंह, सुधांशु कुमार, विकास कुमार, वशिष्ठ, ऋतिक रौशन, उत्कर्ष रवि, कौशल कुमार, अशुतोष कुमार, मननजय कुमार और अशरफ इमाम शामिल हैं। इन छात्रों ने चयन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कॉलेज का नाम रोशन किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. द्वारका दास नीमा ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की कठिन मेहनत, समर्पण और संकल्प का परिणाम है। उन्होंने कहा कि कॉलेज हमेशा से गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा और समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध रहा है। कॉलेज के प्लेसमेंट अधिकारियों शशांक प्रकाश एवं पौलोमी पराई ने भी छात्रों को बधाई दी और बताया कि टफा जैसी प्रतिष्ठित कंपनी में चयन से छात्रों को न केवल उत्कृष्ट करियर की शुरुआत मिलेगी, बल्कि यह अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा।टफा भारत की अग्रणी कंपनियों में से एक है और इसके साथ जुड़ना किसी भी युवा इंजीनियर के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।