Eight Injured in Hazaribagh Wedding Bus Radiator Burst Incident डेमोटांड़ में बाराती बस का रेडिएटर फटने से आठ लोग झुलसे, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsEight Injured in Hazaribagh Wedding Bus Radiator Burst Incident

डेमोटांड़ में बाराती बस का रेडिएटर फटने से आठ लोग झुलसे

हजारीबाग में शादी के बाराती बस का रेडिएटर फटने से आठ लोग झुलस गए। यह घटना शनिवार सुबह 10 बजे डेमो टांड़ के पास हुई। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में देवराज सिंह, रानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 26 April 2025 10:25 PM
share Share
Follow Us on
डेमोटांड़ में बाराती बस का रेडिएटर फटने से आठ लोग झुलसे

हजारीबाग, जिला प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डेमो टांड़ के समीप बाराती बस के रेडिएटर फटने से आठ लोग झुलस गए हैं। घटना शनिवार सुबह 10 बजे की बताई गई है। झुलसने के बाद सभी लोगों को दूसरे गाड़ियों और एंबुलेंस बुलाकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया गया। सभी लोगों का इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया गया। घायल लोगों में देवराज सिंह, रानी कुमारी, रणजीत सिंह, कृष कुमार, सरोज देवी सहित आठ लोग शामिल है। बताया गया है कि औरंगाबाद से शंकर शंभू नाम का बस में बाराती लेकर रांची गया था। बाराती गाड़ी रांची से औरंगाबाद लौट के क्रम में डेमो कार्ड में शनिवार सुबह 10 बजे रेडिएटर फटने की घटना घटी। घायल सभी लोगों का इलाज हो गया है। किसी के भी सीरियस होने की सूचना नहीं है। सभी लोग खतरे से बाहर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।