विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने पर पति सहित पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
Amroha News - पुलिस ने दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने के आरोप में पति सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ललिता की शादी टीटू से 28 फरवरी 2017 को हुई थी। ससुराल वालों ने दहेज की मांग की और ललिता को...

विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में पुलिस ने पति सहित पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। नगर के मोहल्ला कटरा में अमर सिंह सैनी का परिवार रहता है। अमर सिंह सैनी ने अपनी पुत्री ललिता की शादी टीटू पुत्र रतनलाल निवासी सीलमपुर दिल्ली के साथ 28 फरवरी 2017 को की थी। शादी के समय अमर सिंह ने अपनी पुत्री को समर्थ अनुसार दान दहेज दिया था। लेकिन उसके ससुराल वाले कभी संतुष्ट नजर नहीं आए। उन्होंने साढ़े छह वर्ष पूर्व ललिता को घर से निकाल दिया। उस समय ललिता तीन माह की गर्भवती थी। मायके में ही ललिता ने एक पुत्र को जन्म दिया था। कई बार पंचायत भी हुई लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। दो मार्च को ललिता के ससुराल वाले पति टीटू, ससुर रतनलाल, भारत देवर, नरेश व नन्हीं निवासी सिहाली गोसाई थाना गजरौला अमर सिंह के घर आए थे। यहां उन्होंने पांच लाख रुपये नकद और एक चार पहिया वाहन की मांग रखी थी। अमर सिंह ने जब अपनी लाचारी जताई तो आरोपियों ने ललिता के साथ मारपीट शुरू कर दी। पीड़िता के पिता ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।