Forest Department Takes Action Against Encroachers Initiates Tree Plantation in Khatiyama वन विभाग ने अतिक्रमण मुक्त वन भूमि पर कराई जुताई, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsForest Department Takes Action Against Encroachers Initiates Tree Plantation in Khatiyama

वन विभाग ने अतिक्रमण मुक्त वन भूमि पर कराई जुताई

खटीमा में वन विभाग ने अतिक्रमणकारियों से परेशान होकर 16 हेक्टेयर भूमि को खाली कराया है। अब 14 हेक्टेयर भूमि को तार बाढ़ कर जुताई की गई है। जल्द ही वृक्षारोपण कार्य शुरू होगा, जिससे पर्यावरण संतुलन में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 27 April 2025 11:21 AM
share Share
Follow Us on
वन विभाग ने अतिक्रमण मुक्त वन भूमि पर कराई जुताई

खटीमा। साल बोझी नंबर एक में बार बार अतिक्रमणकारियों से परेशान वन विभाग ने अब खाली कराई लकड़ी मंडी में ट्रैक्टर से जुताई कर सभी छेत्र में तार बाढ़ कर दी है और वृक्षारोपण की कार्यवाही जल्द शुरू कर देगा।बता दे कि कई पीढ़ियों से वन भूमि पर बैठे लकड़ी मंडी व्यापारियों से वन विभाग 16 हैक्टेयर भूमि पीलीभीत रोड पर साल बोझी नंबर एक खाली करा चुका है बावजूद इसके हाल ही में एक दबंग अतिक्रमणकारी ने वन भूमि पर रास्ता डालने और दीवार तोड़ अतिक्रमण करने का प्रयास किया जिसे वन विभाग ने विफल कर दिया। बार बार लोगों द्वारा अतिक्रमण करने से परेशान वन विभाग ने पीलीभीत रोड में 14 हेक्टेयर भूमि और सड़क के दूसरी ओर 2 हेक्टेयर भूमि को पूरी तरह से तार बाढ़ कर ट्रैक्टर से जुताई कर दी।एसडीओ संचिता वर्मा ने बताया कि आबादी भूमि होने की वजह से निर्माण सामग्री पड़ी होने की वजह से जमीन में उर्वरा शक्ति कम है जगह जगह गड्ढे होने के कारण पानी भरने की आशंका को देखते हुए ऊंची जगह चिन्हित कर उच्च क्वालिटी के पौधे लगाए जाएंगे।वृक्षारोपण सफल हो इसके लिए लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी। 16 हैक्टेयर भूमि को जल्द ही हरा भरा किए जाने के प्रयास किए जाएंगे।इससे पर्यावरण संतुलन में मदद और पक्षियों को प्राकृतिक वास भी मिलेगा। शहर के लोगो को सड़क के दोनों ओर हरियाली जल्द नजर आएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।