सड़क हादसे में घायल शिक्षिका का जाना हालचाल
शिक्षिका काजल कुमारी को गंभीर सड़क हादसे में घायल होने के बाद एम्स देखने पहुंचे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ। काजल को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारी थी। डॉ. सिद्धार्थ ने चिकित्सकों...

सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल शिक्षिका काजल कुमारी को देखने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ रविवार को एम्स पहुंचे। उनके साथ पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार भी थे। काजल कुमारी पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा प्रखंड स्थित जीपीसी कोइरगांवा में पदस्थापित हैं। डॉ. सिद्धार्थ ने न केवल शिक्षिका का हालचाल जाना बल्कि एम्स के निदेशक, डिप्टी डायरेक्टर और चिकित्सकों को उनके इलाज में कोई कमी नहीं होने की बात कही। साथ ही उन्होंने डीईओ को हर दिन शिक्षिका की स्थिति की रिपोर्ट देने और उनके परिजनों को हरसंभव सहायता देने का निर्देश दिया। मालूम हो कि दो दिनों पहले स्कूल जाने के क्रम में तेज रफ्तार ट्रक ने शिक्षिका की स्कूटी में टक्कर मार दी थी। इस हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गई। गंभीर अवस्था में उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।