PM Modi s Mann Ki Baat Addresses Terrorism and National Unity in Palwal आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश साथ: गौरव गौतम, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsPM Modi s Mann Ki Baat Addresses Terrorism and National Unity in Palwal

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश साथ: गौरव गौतम

पलवल के हरीनगर स्थित एमडी पब्लिक स्कूल में पीएम मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का आयोजन हुआ। खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि भारत आतंकवाद का जड़मूल से सफाया करने के लिए संकल्पित है। उन्होंने पहलगाम हमले...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 27 April 2025 09:54 PM
share Share
Follow Us on
आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश साथ: गौरव गौतम

पलवल। हरीनगर स्थित एमडी पब्लिक स्कूल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान खेल मंत्री गौरव गौतम ने कार्यकताओं के साथ पूरा कार्यक्रम सुना। गौरव गौतम ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत आतंकवाद का जड़मूल से सफाया करने के लिए संकल्पबद्ध है। खेल मंत्री ने कहा कि पहलगाम हमला आतंकियों की हताशा और कायरता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में लौट रही शांति और बढ़ते पर्यटन को देखकर आतंकियों ने यह साजिश रची। देश की एकता ही आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की सबसे बड़ी ताकत है। गौरव गौतम ने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश से आतंकवाद का नामोनिशान मिट जाएगा। उन्होंने कहा कि ''''मन की बात'''' कार्यक्रम प्रेरणा का स्रोत है और हर भारतीय को इससे जुड़ना चाहिए। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, जयराम प्रजापति और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।