पहली से आठवीं तक के छात्रों के बैंक खाते की जानकारी मांगी
गुरुग्राम में शिक्षा विभाग ने पहली से आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति और प्रोत्साहन योजनाओं के लाभ के लिए बैंक खाते की जानकारी मांगी है। इससे छात्रों को वर्दी, बैग और स्टेशनरी की राशि सीधे...

गुरुग्राम। शिक्षा विभाग की ओर से राजकीय स्कूलों में पहली से आठवीं तक के छात्रों को छात्रवृति और प्रोत्साहन योजनाओं के लाभ देने के लिए बैंक खाते की जानकारी मांगी गई है। जिससे छात्रों के वर्दी, स्कूल बैग और स्टेशनरी भत्ते की राशि उनके बैंक खाते में भेजी जा सके। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि छात्रों के परिवार पहचान पत्र और बैंक से संबंधित सभी जानकारी वन स्कूल ऐप पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। जिन छात्रों के बैंक खाते नहीं खुले हुए हैं, उनके जल्द से जल्द बैंक खाता खुलवाने के लिए निर्देश दिए गए है। गुरुग्राम के राजकीय स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक पौने दो लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण का रहे हैं। पहली से पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को 800-800 रुपये और छठी से आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को 1000-1000 रुपये स्कूली वर्दी की राशि दी जाती है। विभाग की ओर से यह राशि सीधे बच्चों के बैंक खातों में डाली जाती है। लेकिन शिक्षा विभाग की लापरवाही से हर शैक्षणिक सत्र में देरी से ही बच्चों को राशि मिल पाती है। अभिभावक स्कूलों में शिक्षकों से वर्दी की राशि आने के बारे में पूछते रहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।