दोबारा मूल्यांकन के लिए 19 मई तक करें आवेदन
Mau News - मऊ में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन या सन्निरीक्ष के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 मई तक किए जा सकते हैं। इच्छुक परीक्षार्थियों को 500 रुपये प्रति प्रश्नपत्र का शुल्क...

मऊ, संवाददाता। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा से संबन्धित उत्तर पुस्तिकाओं के पुर्नमूल्यांकन या सन्निरीक्ष के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 मई तक किए जा सकते हैं। इसके लिए 500 प्रति प्रश्न पत्र की दर से निर्धारित शुल्क का चालान कोषागार में जमा करना होगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक बीपी सिंह ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के जो परीक्षार्थी परिणाम से अंसतुष्ट हैं या और उत्तर पुस्तिकाओं का पुर्न मूल्यांकन या स्क्रूटनी कराना चाहते हैं वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।आनलाइन आवेदन पत्र स्वीकार किये जाने की अन्तिम तिथि 19 मई निर्धारित की गई है। परीक्षा शुल्क रुपया 500 प्रति प्रश्नपत्र की दर से लिखित एवं प्रयोगात्मक खण्ड के लिए अलग अलग निर्धारित है। इसको लेकर आवश्यक निर्देश परिषद की वेबसाइट पर हैं। इच्छुक अभ्यथी निर्धारित शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करेंगे। तत्पश्चात् ऑनलाइन भरे, परीक्षा आवेदन के विवरणों को डाउनलोड कर उसके प्रिन्ट आउट के साथ सन्निरीक्षा के लिए जमा शुल्क के मूल चालान पत्र को सत्यापन को संलग्न कर डाक से परिषद के सम्बन्धित क्षेत्रीय कार्यालय को निर्धारित तिथि 19 मई तक प्रेषित करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।