Tourist Bus Crashes into Wedding Mandap in Hamidpur Several Injured अनियंत्रित बस चालक शादी मंडप में पहुंचा, आधा दर्जन घायल, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsTourist Bus Crashes into Wedding Mandap in Hamidpur Several Injured

अनियंत्रित बस चालक शादी मंडप में पहुंचा, आधा दर्जन घायल

Chandauli News - नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हमीदपुर गांव में शनिवार देर रात एक

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSun, 27 April 2025 11:26 AM
share Share
Follow Us on
अनियंत्रित बस चालक शादी मंडप में पहुंचा, आधा दर्जन घायल

नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हमीदपुर गांव में शनिवार देर रात एक शादी समारोह में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर मंडप में जा घुसी। इस हादसे में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए, और शादी समारोह को बीच में ही रोकना पड़ा। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया, लेकिन सुबह स्थिति को नियंत्रित कर शादी संपन्न कराई जा रही है।

हमीदपुर गांव निवासी राजनाथ यादव की पुत्री की शादी में मंडुआडीह, वाराणसी के पहाड़ी गांव से बारात आई थी। रात करीब 12 बजे गांव का ही धर्मेंद्र यादव उर्फ बम्मू एक टूरिस्ट बस लेकर राजनाथ के दरवाजे पर पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धर्मेंद्र ने लापरवाही से बस को मंडप की ओर मोड़ दिया, जिससे बस अनियंत्रित होकर मंडप में जा घुसी। इस हादसे में मंडप में मौजूद कई लोग चपेट में आ गए, जिनमें से छह लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। हादसे के बाद बारात और घरातियों के बीच तनाव बढ़ गया। शादी की रस्में रोक दी गईं, और पुलिस को सूचना दी गई। मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और धर्मेंद्र यादव को हिरासत में लिया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि धर्मेंद्र नशे में था, जिसके कारण उसने बस पर नियंत्रण खो दिया। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। सुबह दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद शादी की रस्में फिर से शुरू की गईं। इस घटना ने गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है, और लोग ऐसी लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।