नवयोग सूर्योदय सेवा समिति ने लगाया एक दिवसीय योग शिविर
टनकपुर में नवयोग सूर्योदय सेवा समिति और मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान द्वारा 56वां काउंटडाउन डे मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. आनंद सिंह गुसाईं और प्रो. सुनील कुमार कटियार ने दीप प्रज्वलित...
टनकपुर। नवयोग सूर्योदय सेवा समिति एवं मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 56वां काउंटडाउन डे का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उपलक्ष्य में गांधी मैदान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. आनंद सिंह गुसाईं, विशिष्ट अतिथि प्रो. सुनील कुमार कटियार ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। मुख्य वक्ता योग गुरु नवदीप जोशी ने कहा योग हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। उन्होंने इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की गतिविधियां वैश्विक आयोजन के 11वें संस्करण को महत्वपूर्ण बताया। योग प्रशिक्षिका काजोल ने योग अभ्यास का संचालन किया। योग उत्सव में विद्यार्थी, शिक्षकगण, योग प्रेमियों ने कॉमन योगा प्रोटोकॉल में सक्रिय सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में रोहिताश अग्रवाल, राजीव आर्य, डॉ. मनुश्रवा, डॉ. सुरेश कश्यप, डॉ. नवनीत, रेखा, परशुराम, दीक्षा, प्रियंका, काजल, अमृता, डॉ. सुधाकर गंगवार, मोहन सिंह, किरन गहतोड़ी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।