Health Initiative for Police Personnel in Champawat Fitness and Stress Management Program Launched पुलिस कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य और तनाव प्रबंधन की कार्ययोजना तैयार, Champawat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsHealth Initiative for Police Personnel in Champawat Fitness and Stress Management Program Launched

पुलिस कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य और तनाव प्रबंधन की कार्ययोजना तैयार

चम्पावत में एसपी अजय गणपति ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य के लिए एक नई पहल शुरू की है। इस पहल के तहत तीन चरणों में फिटनेस अभियान और तनाव प्रबंधन की योजना बनाई गई है। स्वस्थ...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSun, 27 April 2025 11:19 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य और तनाव प्रबंधन की कार्ययोजना तैयार

चम्पावत। फिट उत्तराखंड मूवमेंट के तहत एसपी अजय गणपति ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए नई पहल शुरू की गई है। जिसमें तीन चरणों में फिटनेस अभियान एवं तनाव प्रबंधन से सम्बंधित कार्ययोजना तैयार की गई है। एसपी ने बताया कि प्रथम चरण में ऐसे पुलिस अधिकारी, कर्मचारी जो स्वस्थ्य हैं, उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाय रखने के लिए समय-समय पर पीटी, परेड, योग-प्राणायाम अन्य शारीरिक क्रियाकलाप के माध्यम पुलिस लाईन में अभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगें। सभी थानों में सप्ताह में एक दिन शारीरिक क्रियाकलाप, योग प्रणायाम एवं अन्य शारीरिक क्रियाकलाप कराएं जाएंगे साथ ही प्रत्येक माह सबसे फिट पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा। द्वितीय चरण में ऐसे पुलिसकर्मी जो गैर संचारी रोगों या जिनका शूगर लेवल, कॉलेस्ट्रॉल, बीपी, थाईराइड, यूरिक एसिड बड़ा हुआ है, उनके स्वास्थ चैकअप के लिए प्रत्येक माह में मेडिकल कैम्प का आयोजन कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक छह माह में सुपर स्पेशलिष्ट डॉक्टरों के साथ समन्वय स्थापित कर मेडिकल कैंपों के माध्यम से सभी जवानों की उचित जॉच, इलाज और परामर्श कर उपचार कराया जाएगा। तृतीय चरण में ऐसे पुलिस कर्मचारी जो कि अधिक बीमार, दुर्घटनाग्रस्त, घायल, उपचाराधीन है, उनका क्षेत्राधिकारी कार्यालय के माध्यम से मॉनिटर किया जाएगा। बताया कि पुलिस कर्मियों के उपचार के दौरान इलाज कराये जाने पर असमर्थ होने की परिस्थिति में सम्बंधित को जीवन रक्षक निधि से सहायता राशि दिलाई जाएगी ताकि सम्बंधित कर्मचारियों को बेहतर इलाज दिलाया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।