Terrorist incidents are not stopping in Kashmir social worker shot dead in Kupwara कश्मीर में नहीं थम रही आतंकी घटनाएँ, कुपवाड़ा में सामाजिक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Terrorist incidents are not stopping in Kashmir social worker shot dead in Kupwara

कश्मीर में नहीं थम रही आतंकी घटनाएँ, कुपवाड़ा में सामाजिक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

Kashmir news: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शनिवार देर रात आतंकियों ने एक सामाजिक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल हत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 April 2025 10:21 AM
share Share
Follow Us on
कश्मीर में नहीं थम रही आतंकी घटनाएँ, कुपवाड़ा में सामाजिक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां घाटी में मजूबती के साथ ऑपरेशन चला रही हैं। ऐसे में आतंकवादी अपने बिलों से बाहर निकलकर आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं। ऐसी ही एक घटना कुपवाड़ा जिले में हुई जहां संदिग्ध आतंकवादियों ने सामाजिक कार्यकर्ता की गोली मार कर हत्या कर दी।

स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक शनिवार देर रात आतंकवादियों ने सामाजिक कार्यकर्ता गुलाम रसूल माग्रे के घर में घुस कर गोली मार दी है। 45 वर्षीय रसूल को रात को ही अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अधिकारियों के मुताबिक अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आखिर आतंकवादियों ने रसूल को निशाना क्यों बनाया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

आपको बता दें घाटी में पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ हमले तेज कर दिए हैं। पहलगाम हमले के बाद से कई आतंकियों के घरों को ध्वस्त कर दिया गया है। पिछले दिनों हुए एक ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकानों पर हमला किया था, जिसमें बड़ी संख्या में हथियार बरामद हुए थे।