police car accident hamirpur 8 injured including inspector condition of teen girl rescued after kidnapping is critical पुलिस की कार का एक्‍सीडेंट, दरोगा सहित 8 घायल; अपहरण के बाद बचाई गई लड़की की हालत गंभीर, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़police car accident hamirpur 8 injured including inspector condition of teen girl rescued after kidnapping is critical

पुलिस की कार का एक्‍सीडेंट, दरोगा सहित 8 घायल; अपहरण के बाद बचाई गई लड़की की हालत गंभीर

कानपुर देहात के रूरा थाने की पुलिस की कार की कानपुर-सागर नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में थाने के दरोगा, दो कांस्टेबल, बरामद किशोरी और उसके मां-बाप सहित कुल आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। रविवार को तड़के सभी को जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर किया गया है।

Ajay Singh संवाददाता, हमीरपुरSun, 27 April 2025 10:26 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस की कार का एक्‍सीडेंट, दरोगा सहित 8 घायल; अपहरण के बाद बचाई गई लड़की की हालत गंभीर

यूपी के हमीरपुर के मौदहा क्षेत्र में छिपाकर रखी गई 14 वर्षीय किशोरी को बरामद करने के बाद वापस लौट रही कानपुर देहात के रूरा थाने की पुलिस की कार की कानपुर-सागर नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में थाने के दरोगा, दो कांस्टेबल, बरामद किशोरी, उसके मां-बाप सहित कुल आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। रविवार को तड़के सभी को जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर किया गया है। इसमें बरामद किशोरी की हालत नाजुक बनी हुई है।

बांदा जनपद के थाना पैलानी के एक गांव निवासी मजदूर का परिवार कानपुर देहात के रूरा थानाक्षेत्र के किसी ईंट-भट्ठे में काम करता है। मजदूर की 14 वर्षीय पुत्री को मौदहा निवासी 23 वर्षीय सोनू नाम का युवक अपने साथ भगा ले गया था। मजदूर ने सोनू के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। किशोरी की लोकेशन मिलने के बाद रूरा थाने के दरोगा शोभित कटियार ने शनिवार की देर रात अपनी टीम के साथ मौदहा क्षेत्र में दबिश देकर उसे बरामद कर लिया। आरोपी को भी हिरासत में ले लिया। इस कार्रवाई के दौरान किशोरी के मां-बाप भी साथ में थे।

ये भी पढ़ें:आधी रात बवाल, प्रेमिका संग आपत्तिजनक हाल में था नाबालिग प्रेमी; बाहर जुट गई भीड़

इसके बाद पुलिस किशोरी और आरोपी को प्राइवेट स्कार्पियो से लेकर रूरा थाना को निकल गई। लेकिन थाना सजेती के दुर्गा देवी मंदिर मोड़ के पास कानपुर-सागर हाईवे पर स्कार्पियो की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। इस टक्कर में स्कार्पियो का अगला हिस्सा डैमेज हो गया और कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलने पर एनएचएआई की 1033 एंबुलेंस के ईएमटी गौरव पाल, पायलट विनोद यादव और सपोर्टिंग स्टाफ अर्जुन सिंह के साथ मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को एंबुलेंस से रविवार को तड़के पौने तीन बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से सभी को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर किया गया है। इसमें बरामद 14 वर्षीय किशोरी की हालत नाजुक बनी हुई है।

ये भी पढ़ें:कैमरों में कैद हुए मुंह बांधे जोड़े, वीडियो ने खोल दिया देह व्‍यापार का राज

जबकि आरोपी 23 वर्षीय सोनू, 36 वर्षीय दरोगा शोभित कटियार, कांस्टेबल 24 वर्षीय राहुल यादव, महिला कांस्टेबल 35 वर्षीय रामसिया पत्नी रत्नेश, स्कार्पियो चालक 25 वर्षीय अंकित निवासी रूरा को भी गंभीर चोटे आई हैं।